साइबर जागरूकत अभियान के अंतर्गत 39वीं पीएसी वाहिनी में प्रशिक्षणरत आरक्षीगणों को जागरूक किया गया

मिर्जापुर। वर्तमान समय में साइबर अपराध की बढ़ती घटनाओं को रोकथाम के लिये साइबर मुख्यालय लखनऊ के निर्देश पर साइबर जागरुकता अभियान शुरु किया गया है जिसके क्रम में आज दिनांक 05-05-2022 को मीरजापुर में स्थित 39 वीं पीएसी वाहिनी में प्रशिक्षणरत आरक्षीगणों को साइबर जागरुकता के सम्बन्ध में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिसमें साइबर क्राइम थाना प्रभारी श्याम बहादुर यादव मय टीम के साथ पावर प्वाइट प्रजेन्टेशन के माध्यम से साइबर अपराध क्या होता है, साइबर अपराध के प्रकार, साइबर अपराध से कैसे बचा जाय तथा साइबर अपराध घटित होने के बाद की जाने वाली कार्यवाहीयों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई । मौजूद प्रशिक्षणाधीन आरक्षीयों द्वारा पूछे गये सवाल के जबाब भी दिये गयें। इस दौरान साइबर थाना मीरजापुर से उ0नि0 चन्द्रशेखर यादव, का0 अमित पटेल, का0 विनय कुमार यादव व का0 सत्येन्द्र द्विवेदी भी उपस्थित रहे।