×

खबरों के असर का बोलबाला, बंद पड़े शौचालय का खुला ताला

खबरों के असर का बोलबाला, बंद पड़े शौचालय का खुला ताला

 समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया के खबर का पंचायत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर कुछ ऐसा असर पड़ा कि तुरंत चौबीस घंटे के अंदर ही ग्रामपंचायत-मनऊर में स्थित सामुदायिक शौचालय का ताला खुल गया। 

 सामुदायिक शौचालय की देखभाल के लिए नियुक्त स्वयम् सहायता समूह एवं सफाई कर्मियों द्वारा तुरंत शौचालय तक पहुंच मार्ग की मरम्मत,खराब हैंडपंप की मरम्मत,झाड़ू,बाल्टी आदि की व्यवस्था करते हुए शौचालय के बाहर-भीतर,साफ-सफाई करा दिया गया।बता दें कि अन्न दाता मंच के संयोजक चौधरी रमेश सिंह द्वारा ग्राम पंचायत-मनऊर मे बहुत दिनों से बंद पड़े सामुदायिक शौचालय को संचालित किए जाने की मांग को समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया में प्रमुखता से प्रकाशित किए जाने के बाद जिले के आला अधिकारियों के संज्ञान में आते ही तुरंत एक्शन लिया गया।

जिसके तहत विकास खण्ड जमालपुर के खण्ड विकास अधिकारी शैलेन्द्र सिंह द्वारा मौके पर पहुंचकर सामुदायिक शौचालय को संचालित करने के जिम्मेदार कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए सब कुछ ठीक कराया गया तथा शौचालय की देखभाल के लिए नियुक्त दुर्गा स्वयम् सहायता समूह के समूह सखी को हमेशा शौचालय को खुला एवं साफ-सुथरा रखने का निर्देश देते हुए पानी की टंकी को भरने के लिए सबमर्सिबल पम्प,बिजली आदि की व्यवस्था तुरंत किये जाने का निर्देश दिया गया।बहुत दिनों से बंद पड़े सामुदायिक शौचालय को चालू किए जाने पर चौधरी रमेश सिंह,सुरेंद्र प्रताप सिंह,रमेश कुमार,मनोज कुमार,योगेश सिंह,शिवप्रसाद सिंह,दीपक,रामशरन सिंह,बशिष्ठ सिंह,अमीत सिंह,अजय सिंह आदि ग्रामीणों द्वारा सराहना करते हुए समस्त सम्मानित मीडिया बन्धुओं के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया गया है।

Share this story