×

अपनी जमीन पर काम लगवाने गए व्यक्ति को विपक्षियों ने लाठी-डंडे से पीटकर किया घायल

अपनी जमीन पर काम लगवाने गए व्यक्ति को विपक्षियों ने लाठी-डंडे से पीटकर किया घायल

मिर्ज़ापुर। जनपद के थाना कटरा कोतवाली अंतर्गत शास्त्री ब्रिज चौकी क्षेत्र के लोहिया तालाब निवासी शीतला प्रसाद मौर्या पुत्र  स्वर्गीय जगन्नाथ मौर्या के द्वारा लोहिया तालाब में स्थित अपनी रजिस्ट्री कराई कोई जमीन पर निर्माण कराने हेतु गए तो वहां पर   विपक्षियों के द्वारा उनको लाठी डंडे से पीटकर लहूलुहान कर दिया गया।

जिसमें गुलाब यादव पुत्र श्याम लाल यादव उर्फ सामी, नंद लाल यादव, संतु उर्फ संत लाल यादव, बन्नू यादव, रामनरेश यादव उर्फ पल्लर यादव, मनोज यादव पुत्र गुलाब यादव, भानु यादव पुत्र नंदलाल यादव, इन सभी लोगों ने शितला प्रसाद को मारपीट कर उनके ही जमीन से भगा दिया और कहा कि अगर दोबारा काम लगाने आए तो जान से मार देंगे। जिसके बाद पीड़ित ने थाना कटरा कोतवाली में लिखित तहरीर दी और कार्रवाई की मांग की। लेकिन थाना कटरा कोतवाली पर पीड़ित की कोई भी सुनवाई नहीं हो पाई।

Share this story