लालगंज में पॉलिथीन में मिला नवजात का शव, लोगों ने इसे मानवता को शर्मसार करने वाला कृत्य बताया, कहा- दोषी को मिले सजा

मिर्जापुर। लालगंज क्षेत्र में गलरा-पहड़ी सम्पर्क मार्ग स्थित नहर के पास सड़क किनारे पॉलीथिन में नवजात का शव पड़ा मिला।
मंगलवार सुबह शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने देखा कि पालिथिन में बंद किसी चीज़ को कुत्ते नोच रहे हैं। करीब गए तो उन्हें पॉलिथीन में नवजात का शव मिला। इसके बाद वहां भीड़ जुट गई। पॉलिथीन में निडिल, सिरिंज और ग्लब्स भी था।
आशंका जताई जा रही है कि किसी झोलाछाप डॉक्टर ने जरिये ये कृत्य किया गया है। कहीं न कहीं लोग इसे स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही मान रहे हैं।
उनका कहना है कि झोलाछाप डाक्टरों पर कार्रवाई न होने से ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं। नवजात का पॉलिथीन में शव मिलने की लोग निन्दा कर रहे हैं। उन्होंने ऐसा कृत्य करने वाले को चिन्हित कर सजा देनी की बात कही है।
पालिथीन में मिले नवजात शिशु के शव की खबर पर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।
थाना प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि इस संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है। मामला संज्ञान में आने पर पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई होगी