×

मिर्जापुर: मिट्टी की दीवार के मलबे में दब जाने से महिला की मौत

मिर्जापुर: मिट्टी की दीवार के मलबे में दब जाने से महिला की मौत

मिर्जापुर। मिट्टी की दीवार गिरने से मलबे में दब जाने से हैण्डपम्प से पानी लेकर घर लौट रही एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गई। महिला की इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। घटना लालगंज थाना क्षेत्र के तिलांव गांव की है।


गांव निवासी लल्लन प्रसाद की पत्नी उषा देवी(32) घर से कुछ दूर स्थित हैण्ड पम्प से मंगलवार को सुबह पानी लेने गई थी। वह हैण्डपम्प से पानी लेकर घर लौट रही थी। इसी बीच रास्ते में स्थित एक कच्चे मकान की दीवार उसके ऊपर गिर गई।

मौके पर पहुंचे परिजन और आसपास के लोगों ने उषा देवी को मलबे से बाहर निकाल कर एक निजी वाहन से अस्पताल ले जा रहे थे। रास्ते में ही उनकी मौत में ही मौत हो गई।

मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी तिलांव गोपाल भार्गव ने घटना की जांच पड़ताल की और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। महिला की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मृत महिला को दो बच्चे है।

Share this story