×

मिर्ज़ापुर जमीनी विवाद में चली गोली, एक व्यक्ति की मौत, कई अन्य घायल...

मिर्ज़ापुर जमीनी विवाद में चली गोली, एक व्यक्ति की मौत, कई अन्य घायल...

जनपद मिर्जापुर के थाना देहात कोतवाली अंतर्गत अघौली गांव में आज सुबह लगभग 10:00 बजे के करीब जमीनी विवाद में पहले तो हुआ पथराव उसके बाद चली गोली।जिसमें एक व्यक्ति की हुई मौत तथा कई अन्य घायल हैं।  बताते चले कि आज दिनांक 10 नवंबर 2022 को देहात कोतवाली अंतर्गत अघौली गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। 

 

जिसमें एक व्यक्ति की गोली लगने से मृत्यु हो गई जिसमें मृतक का नाम धर्मेंद्र पांडे पुत्र स्वर्गीय रघुवीर पांडे जिसमें कई अन्य लोग घायल हुए और वहीं दूसरे पक्ष के 3 लोगों को भी गोली लगी। जिसमें वह लोग गंभीर रूप से घायल हुए घटना की जानकारी होने पर मौके पर पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर संतोष कुमार मिश्रा के द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। 

 

घटना कारीत करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मौके पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से पर्याप्त पुलिस बल लगाए गए वह अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। वहीं घटना स्थल पर मुख्य रूप से मौजूद अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्रीकांत प्रजापति, सीओ सदर शैलेंद्र त्रिपाठी, थाना कोतवाली देहात प्रभारी विपिन कुमार सिंह, महिला थाना प्रभारी रीता यादव, व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

यहाँ देखें विडियो...

विधानसभावार मतदाता पुनरीक्षण अभियान शुरू

नगर के केबी कॉलेज में बुधवार को विधानसभावार मतदाता सूची तैयार करने के लिए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान शुरू हुआ। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी व अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिव प्रताप शुक्ल ने शिक्षकों, विद्यार्थियों, कर्मचारियों व बीएलओ को मतदाता शपथ दिलाई। उन्होंने शिक्षकों, विद्यार्थियों तथा कर्मचारियों से आह्वान किया कि लोगों को पुनरीक्षण अभियान के प्रति जागरूक करें।

ताकि 18 साल की आयु पूरी करने वाले जिन लोगों के नाम मतदाता सूची में नहीं हैं, वे नाम शामिल करा सकें।उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान एक जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं के नाम सूची में शामिल कराने पर विशेष जोर रहेगा। इस दौरान 12, 20, 21 व 26 नवंबर और चार दिसंबर को विशेष तौर पर बूथ दिवस का आयोजन भी किया जाएगा।

उप जिलाधिकारी सदर चंद्रभान सिंह ने बताया कि मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए फार्म छह भरा जाएगा। उन्होंने विभिन्न प्रपत्रों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जावेद, रोशनी वर्मा, शिवानी चौरसिया, कविता, अनिल साहनी, प्रिया शर्मा, आरती साहिल और पायल शर्मा आदि का फार्म छह ए लेकर मतदाता सूची में नाम प्रविष्टि कराने की प्रक्रिया का शुभारंभ किया।

अतिथियों का स्वागत प्राचार्य प्रो. अशोक कुमार सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन संस्कृत विभाग के अध्यक्ष प्रो. अरविंद मिश्र ने किया। संचालन डॉ. कुलदीप पांडेय ने किया। इस मौके पर डॉ. मकरंद जायसवाल, डॉ. नम्रता मिश्र, डॉ. अशोक कुमार पांडेय, डॉ. ऋचा शुक्ला, डॉ. धनंजय सिंह, शरद चंद्र उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

बंद मकान से नकदी और आभूषण चोरी

कटरा कोतवाली क्षेत्र के गणेशगंज स्थित सब्जी मंडी में मंगलवार की रात चोर बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर नकद और आभूषण समेत छह लाख रुपये मूल्य का सामान उठा ले गए। सुबह चोरी की जानकारी होने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। आस-पास के सीसीटीवी कैमरे से छानबीन करने पर चोरों के बारे में पता चला।

मोहल्ले के लोगों ने दो आरोपियों को पकड़ लिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पकड़े गए दो आरोपियों के पास से कुछ गहने और गैस सिलिंडर आदि बरामद हुए। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। मुकेरी बाजार चौकी से 50 मीटर दूर गणेशगंज मोहल्ले में सब्जी मंडी के पास दीन दयाल गुप्ता का मकान है। दीन दयाल चार भाइयों में सबसे छोटे हैं। वे ठेला लगाकर परिवार का खर्च चलाते हैं।

चारो भाई अलग रहते हैं। दीनदयाल की पुत्री अंशिका गुप्ता की तबीयत कई दिनों से खराब चल रही है। दो दिन पहले परिजन उसे लेकर भदोही के अस्पताल पहुंचे। दीनदयाल पत्नी पूजा व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मंगलवार की रात भदोही के अस्पताल में थे। उनका पुत्र अमन और गुड़िया बड़े पिता लालचंद गुप्ता के मकान में सो रहे थे।दीनदयाल के मकान में कोई नहीं था।

मंगलवार की रात चोर ताला तोड़कर 12 हजार नकद और आभूषण समेत छह लाख रुपये मूल्य का सामान उठा ले गए। चोर घर में रखे चार सिलिंडर भी उठा ले गए।
चोरी की जानकारी होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। परिजनों ने मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो आरोपियों का पता चला।

परिजन दो आरोपियों के घर पहुंचे तो चार सिलिंडर व चोरी गए अन्य सामान बरामद हुए। पुलिस दोनों को पकड़कर थाने ले गई। कटरा कोतवाल प्रेम शंकर तिवारी ने बताया कि सीसीटीवी की मदद से दो आरोपी पकड़े गए हैं। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। चोरी के कुछ सामान भी बरामद हुए हैं।

Share this story