×

मिर्जापुर में जरगो प्रणाली की समस्त नहरों को संचालित करने की मांग

मिर्जापुर में जरगो प्रणाली की समस्त नहरों को संचालित करने की मांग

मिर्जापुर क्षेत्र में सूखे की स्थिति में भी जरगो प्रणाली के नहरे सूखी और विरान पड़ी हैं। क्षेत्रीय किसानों ने भारतीय किसान यूनियन के जिला महासचिव वीरेन्द्र सिंह ने सिचाई जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को एंव अधिक्षण अभियंता मिर्जापुर को पत्र लिखकर जरगो प्रणाली की नहरों को संचालित कर टेल तक पानी पहुचाने की मांग की।


रामपुर से निकली बेलहर माईनर के जमालपुर, सिकंदरपुर माईनर में जरगो प्रणाली का पानी नहीं आने से क्षेत्र के सैकड़ों गांवों की धान की फसल सूख रही हैं।

उन्होंने बताया कि जब से बेलहर माईनर को जरगो प्रणाली बांध से जोड़ा गया है तभी से ब्लाक के विभिन्न गांव जमालपुर ओड़ी, लोढ़वा हसौली घसरौड़ी, भदावल, जमालपुर, सेमरा सिकंदरपुर, मदरां, तेतरियां कला, घरवाह, जलालपुर, विसुनपुरा आदि दर्जनों गांवों के किसानों की फसले पानी के अभाव में सूख रही हैं। क्षेत्रीय किसानों ने सूखे के स्थिति को देखते हुए जरगो प्रणाली की समस्त नहरों को संचालित करने की मांग की।

Share this story