×

सोना के नाम पर ठगी, गैंग के 2 आरोपी गिरफ्तार: अंतरप्रांतीय निकला ठगी करने वाला गैंग, पुलिस ने पीड़ितों से मांगा तहरीर

सोना के नाम पर ठगी, गैंग के 2 आरोपी गिरफ्तार: अंतरप्रांतीय निकला ठगी करने वाला गैंग, पुलिस ने पीड़ितों से मांगा तहरीर

मिर्जापुर। भैया प्रणाम, मैं..बोल रहा हूं।मेरे खेत में सोने का सामान निकला है।जिसे मैं बेचना चाहता हूं।इसकी कीमत बाजार में करीब 8 लाख हैं। मैं आपको केवल 2 लाख में दे दूंगा किसी को बताइएगा मत।वरना पुलिस जब्त कर लेगी मैं गरीब आदमी हूं, बाजार में बेंच नहीं सकता।आप भी किसी से मत कहियेगा।


बस इन्हीं शब्दों के साथ लोगों को अपने जाल में फंसाकर ठगी करने वाले गैंग का एसपी ने पुलिस लाइन मनोरंजन कक्ष में खुलासा किया। गैंग के 2 लोगों को गिरफ्तार कर नकली सोने के सामान को बरामद किया गया है जिसका वजन 1.683 किग्रा हैं। 

सोना के नाम पर ठगी, गैंग के 2 आरोपी गिरफ्तार: अंतरप्रांतीय निकला ठगी करने वाला गैंग, पुलिस ने पीड़ितों से मांगा तहरीर


ठगों ने अपना शिकार देहात कोतवाली क्षेत्र के अघौली निवासी ओम प्रकाश उर्फ दीपक यादव पुत्र अमृलाल यादव को बनाया।उनसे सारी बातें कर खेत में निकले सोने के नंदी के लिए सौदा तय किया।जिज्ञासा वश ओम प्रकाश ने शंका जाहिर किया।इस पर ठगों ने जरा सा टुकड़ा खेत में जाकर काट कर लाने की बात कही।जिस टुकड़े को दिया गया वह बाजार में चेक कराने पर असली निकला। लिहाजा 1.5 लाख रूपया देकर वह पीले धातु की नंदी की मूर्ति वजन 1.115 ले आए।जॉच कराने पर वह नकली निकला।

इस पर उन्होंने पता लगाकर ठगने वाले युवक को मूर्ति वापस कर दिया।रूपया बाद में मिलने के आश्वासन पर वह लौट आए।कई दिन बीत जानें पर भी रूपया न मिलने और मोबाइल स्विच ऑफ होने पर उन्होंने पुलिस से शिकायत की और आरोपियों को पकड़ा गया।

Share this story