×

निर्माणाधीन बाइपास मार्ग पर रखे मिट्टी के ढेर से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत

निर्माणाधीन बाइपास मार्ग पर रखे मिट्टी के ढेर से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत

चुनार, मिर्जापुर। वाराणसी मिर्जापुर मार्ग पर भैसासुर मंदिर के पास सोमवार की भोर लगभग तीन बजे निर्माणाधीन  बाइपास मार्ग पर रखे मिट्टी के ढेर मे टकराकर बाइक सवार युवक की दर्दनांक मौत हो गयी । कार्यदायी संस्था डीबीएल कम्पनी द्वारा मार्ग चौड़ीकरण का कार्य कराया जा रहा है। नरायनपुर चौकी इंचार्ज वीपी सिह ने बताया कि ग्राम अमरा खैरा चक थाना रोहनिया वाराणसी निवासी  रामबालक बिंद 28 वर्ष पुत्र स्व किशोरी लाल बिंद अपने बाइक पर सवार होकर  किसी शादी समारोह मे शामिल होने जा रहा था।

किसकी शादी मे जा रहा है इसकी जानकारी परिजनो  को नही थी।ग्राम घाटमपुर थाना अहरौरा मे उसका ससुराल था ।भैसासुर मंदिर के पास निर्माणाधीन बाइपास मार्ग पर रखे मिट्टी के ढेर मे टकराकर गिर गया ।सिर मे गहरा चोट के चलते मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।मृतक पाच भाईयो मे तीसरे नम्बर पर था ।दूध बेचने का कार्य करता था। उसकी शादी लगभग एक वर्ष पूर्व हुआ था ।मृतक का छोटा भाई मृतक के पत्नी का विदाई कराने घाटमपुर रविवार को ही गया था ।विदाई कराकर सोमवार को लगभग एक बजे घर पहुचा तभी नरायनपुर चौकी से दुर्घटना की खबर आयी थी ।दुर्घटना का खबर लगते ही घर मे खुशियों के जगह मातम फैल गया ।नरायनपुर पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही के बाद शव को चुनार स्थित मोर्चरी हाउस मे पोस्टमार्टम को भेज दिया ।

Share this story