
नरायनपुर,मिर्जापुर। सुमन सिंह पत्नी विकास सिंह निवासी सिकिया ने पुलिस चौकी नरायनपुर में तहरीर देकर जानकारी दिया है कि 28 अप्रैल को मेरे नम्बर पर एक अज्ञात नम्बर से काल आया। काल करने वाली महिला द्वारा लोन लेने के लिए काफी आग्रह किया गया।मेरे द्वारा मना करने के बाद भी उसके द्वारा बार बार आग्रह किया जा रहा था।लेकिन परेशान होकर मैंने फोन काट दिया।
इसके बाद 29 अप्रैल को मेरे ह्वाट्स एप नम्बर को बन्द कर दिया गया।काफी प्रयास के बाद 2 मई को मेरा ह्वाट्स एप चालू हुआ। इसके बाद मेरे ह्वाट्स एप पर कई लोगों का मैसेज आने लगा जो मेरे ऊपर धोखाधडी़ का आरोप लगा रहे थे और काल करके भी मुझे परेशान कर रहे थे।
उन लोगों को मेरे नम्बर से एक एप भेजा गया जिस पर उनके द्वारा लिए गए लोन की ईएमआई पेमेन्ट करने के लिए कहा गया और कुछ लोगों ने पेमेन्ट करके मेरे नम्बर पर स्क्रिन शाट भी भेज दिया।