×

विंध्याचल स्टेशन पर होगा 10 ट्रेनों का ठहराव, प्रयागराज में चल रहे माघ मेले में प्रमुख स्नान पर्वों पर दो मिनट तक के लिए होगा अस्थायी ठहराव

विंध्याचल स्टेशन पर होगा 10 ट्रेनों का ठहराव, प्रयागराज में चल रहे माघ मेले में प्रमुख स्नान पर्वों पर दो मिनट तक के लिए होगा अस्थायी ठहराव

मिर्जापुर। संगम तीरे आयोजित होने वाले माघ मेले को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं। दूर दराज के यात्री संगम में आकर डुबकी लगा सकें इसके लिए विभिन्न ट्रेनों का संचालन भी किया जा रहा है।

 

 

इसी क्रम में रेलवे की ओर से निर्णय लिया गया है कि प्रमुख स्नान पर्वों के दिन विंध्याचल स्टेशन 10 विशेष ट्रेनों का अस्थाई ठहराव होगा, यह ठहराव 2 मिनट के लिए होना है।

उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिया व्यवस्था की जा रही है।

6 दिन के लिए की गई है व्यवस्था

14 एवं 15 जनवरी (02 दिन) मकर संक्रांति

21 एवं 22 जनवरी (02 दिन) मौनी अमावस्या

26 एवं 27 जनवरी (02 दिन) बसंत पंचमी

इन ट्रेनों का विंध्याचल स्टेशन पर होगा ठहराव

गाड़ी संख्या आगमन-प्रस्थान

12307 हावड़ा-जोधपुर 1105-1107

12308 जोधपुर-हावड़ा 1635-1637

22307 हावड़ा-बीकानेर 1105-1107

22308 बीकानेर-हावड़ा 1635-1637

15658 कामख्या -दिल्ली 1758-1800

15657 दिल्ली-कामख्या 0858-0900

15645 लोकमान्य तिलक (ट.)-डिब्रूगढ़ 0550-0552

15646 डिब्रूगढ़-लोकमान्य तिलक (ट.) 1905-1907

15647 लोकमान्य तिलक (ट.)-गुवाहाटी 0550-0552

15648 गुवाहाटी -लोकमान्य तिलक (ट.) 1905-1907

Share this story