×

आईजीएल संस्थान द्वारा चलाया गया सामूहिक स्वच्छता अभियान व अंग वस्त्र सम्मान समारोह

आईजीएल संस्थान द्वारा चलाया गया  सामूहिक स्वच्छता अभियान व अंग वस्त्र सम्मान समारोह

गोरखपुर। हम अपने महापुरुषों से प्रेरणा लेकर जीवन को सफल बना सकते है हम सभी की जिम्मेदारी है कि महापुरुषों के बताये हुए रास्ते पर चल कर अपने जीवन में अनेक कामयाबी हासिल कर सकते है। सफाई कर्मी देवता से कम नही जहाँ देवता मनुष्य के अंदर वास करते है गंदगी स्वयं दूर हो जाती है उक्त बातें उपजिलाधिकारी सहजनवां सुरेश राय ने आईजीएल गीडा द्वारा आयोजित महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर शिक्षक चिकित्सक और सफाई कर्मियों को सम्मानित करते हुए कही इस अवसर पर आईजीएल गीडा संस्थान के विजनेस हेड एस0 के0 शुक्ल ने कहा कि समाज का आखिरी व्यक्ति जो समूर्ण समाज का कूड़ा साफ करता है जो लोगों के जीवन मे एक नई ऊर्जा ,खुशी व माहौल में जहां रौनक लाता है फिर भी समाज उसे हेय दृष्टि से देखता है ,,राष्ट्र पिता के सन्देश की छुआ छूत भेद भाव अशिक्षा के रहते समाज की तरक्की सही अर्थों में सम्भव नही है गांधी के दर्शन को आज हम अपने जीवन मे सही अर्थों में लागू कर शिक्षा ,स्वास्थ्य व स्वच्छता के क्षेत्र के अग्रदूतों का सम्मान व उन्हें आदर देकर आज हम स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहें हैं।

 महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर संस्थान ने अपने अंगीकृत विद्यालय उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपरौली व इग्लिश मीडियम विद्यालय जुड़ियान के शिक्षक और बच्चो के लिए हमेशा सहयोग प्रदान करता रहेगा तथा शिक्षकों के मांग पर इन विद्यालय पर पेयजल के लिए प्लांट भी लगाया जायेगा वही बच्चो को स्वच्छता किट तथा शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया।इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुच कर आईजीएल संस्थान के अधिकारियों द्वारा मरीजों में फल वितरण कर अधीक्षक को अंग वस्त्र दे कर सम्मानित किया गया संस्थान ने नगर पंचायत सहजनवा में तैनात 100 सफाई कर्मियों को अंग वस्त्र और प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया गया

आईजीएल संस्थान द्वारा चलाया गया  सामूहिक स्वच्छता अभियान व अंग वस्त्र सम्मान समारोह
इस दौरान महा प्रबंधक बृज मोहन शर्मा डीजीएम शैलेश चन्द्र डीजीएम शैलेन्द्र पांडेय  एके सिंह अजित त्रिपाठी जगदीश धाकड़ केएल चौहान अश्वनी सिंह आशीष गुप्ता अनिल कुमार सिंह अमित पांडेय डॉ के के सिंह संदीप त्रिपाठी एससी मिश्रा सहित संस्थान के अनेक लोग मौजूद थे ,,दोनों विद्यालयों पर कुशल संचालन  कम्पनी के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी आत्मा नन्द सिंह ने किया ।आभार महाप्रबंधक बृज मोहन शर्मा ने किया।

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">

Share this story