×

गांधी जयंती के अवसर पर मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन

गांधी जयंती के अवसर पर मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन

 वाराणसी। चौबेपुर में गांधी जयंती के अवसर पर क्षेत्र के उगापुर चंद्रावती मे काशी बुल्लू प्रांगण में जनशक्ति संगठन द्वारा  मैराथन दौड़ का सफल  आयोजन किया गया। तीन किलोमीटर मैराथन दौड़ में मनीष यादव बबियाँव ने प्रथम व पंकज पटेल बरियारपुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तथा तीसरे स्थान पर नितीश बबियाँव रहे.वहीं महिलाओं के 1600 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में ममता पाल  ने प्रथम, नीतू सरोज ने द्वितीय और मनीषा यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही  1600 मीटर बालक दौड़ में मनीष यादव वाराणसी प्रथम. चैंपियन यादव चंदौली दूसरा व तीसरे स्थान पर बाबूलाल चंदौली रहे। वही भन्दहा कला कैथी मे भी विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी  गांधी जयंती के उपलक्ष्य  में क्रास कंट्री दौड़ का आयोजन भंदहा कला हवाई पट्टी पर किया गया।

गांधी जयंती के अवसर पर मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन
प्रतियोगिता में 5 किलोमीटर, 1600 मीटर और 100 मीटर वर्ग बालक, बालिका की दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमे पूर्वाचल के 15 जिलो से लगभग 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।यह जिसमें डॉक्टर विजय यादव  वल्लभाचार्य पाण्डेय धीरज यादव मैराथन उपस्थित रहे आयोजन के मुख्य अतिथि नरसिंह यादव ओलंपियन पहलवान ने राजवाड़ी हवाई पट्टी पर हरी झंडी दिखाकर दौड़ प्रारंभ किया। समाजसेवी बलदाऊ यादव. नीरज पाल. जितेंद्र यादव ग्राम प्रधान उगापुर  रामसूरत यादव. रतन यादव.सुजीत यादव. लालू पाल. गौरव यादव. सुनील यादव. स्वतंत्र देव यादव.सहित अनेक लोग उपस्थित थे। बलदाऊ यादव  ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ की शुरुआत की।

Share this story