×

खजुरा गोलीकांडः मनोज सिंह डब्लू ने पीड़ित परिवार का बांटा दर्द, अपराधियों की पहचान के साथ घायल की सुरक्षा का हो बंदोबस्त

Chandauli News, Chandauli hindi news, Chandauli news in hindi, Chandauli breaking news, Chandauli today news, Chandauli police news, Chandauli ki khabar, Chandauli news today

चंदौली। यूपी-बिहार बार्डर क्षेत्र स्थित खजुरा बाजार में हुए गोलीकांड की घटना को लेकर सैयदराजा के पूर्व विधायक व सपा के राष्ट्रीय सचिव रविवार को मर्माहत नजर आए। उन्होंने भतीजा पहुंचकर मृतक युवक के परिजनों का दुख-दर्द बांटा और ढांढस बंधाया। साथ ही झांसी निवासी घायल युवक कृष्णा पासवान से मिले और युवक से घटना के बाबत बातचीत की। इसके साथ ही उन्होंने एसपी चंदौली से टेलीफोनिक बात करके घायल कृष्णा पासवान को सुरक्षा मुहैया कराए जाने की आवश्यकता जताई।

 

चंदौली


उन्होंने कहा कि चंदौली में अपराध अपने चरम पर है। आए दिए हत्याएं हो रही है। बावजूद इसके पुलिस अपराध को रोकने में नाकाम है। आखिर इतने अपराधी व इतने असलहे कहां से आ रहे हैं? पुलिस को इस सवाल का जवाब तलाशना चाहिए। साथ ही चेकिंग अभियान चला करके असलहाधारियों को पकड़ने की कार्यवाही होनी चाहिए।


कहा कि खजुरा की घटना में भतीजा निवासी तारकेश्वर पासवान की मौत हो चुकी है। बावजूद इसके दुख की इस घटना में भाजपा के जनप्रतिनिधियों व विधायक के पास पीड़ित परिवार का दर्द बांटने का समय नहीं है। कहा कि घटना में घायल कृष्णा पासवान हत्यारों को पहचानता है। ऐसे में उसकी भी जान को खतरा है। जिसे देखते हुए चंदौली पुलिस, बिहार में पकड़े गए दो हत्यारोपियों को रिमांड पर लेकर कृष्णा पासवान से पहचान कराए। साथ ही सभी हत्यारोपियों की गिरफ्तारी होने तक कृष्णा पासवान को सुरक्षा भी मुहैया कराए। क्योंकि घटना को अंजमा देने वाले अपराधियों से इसे खतरा बना हुआ है।

 

चंदौली


मनोज सिंह डब्लू ने घायल युवक से मुलाकात करने के बाद एसपी चंदौली से टेलिफोनिक बातचीत की और घायल युवक को सुरक्षा मुहैया कराने सहित अपराधियों की पहचान कराने को लेकर अपनी बातों को रखा। कहा कि समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ है और जब भी जरूरत पड़ेगी वह व्यक्तिगत तौर पर परिवार के साथ खड़े रहेंगे। इस अवसर पर राम नवल पासवान, गुड्डू पासवान, आनंद सिंह, संतोष उपाध्याय, बबलू यादव, मुगल अंसारी, समीर, मुन्नीलाल मौर्य, अजय मौर्या, अमित उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

Share this story

×