×

Kanpur Sex Racket: यूपी के कानपुर में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, अर्धनग्न हाल में मिले तीन लड़कियों संग युवक

kanpur

Kanpur Sex Racket: यूपी के कानपुर शहर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। आपको बता दे कि कानपुर के के मॉल रोड स्थित एक मशहूर होटल में दबिश देकर पुलिस की टीम ने बुधवार को छापेमारी की है।

मौके से पुलिस की टीम ने होटल के मालिक समेत तीन युवतियों को तीन युवकों के साथ संदिग्ध हालत में गिरफ्तार किया है। वहीं होटल से कई संदिग्ध सामान भी मिले हैं। पुलिस ने इस घिनौने काम का संचालन करने वाली एक महिला को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों में होटल मालिक, दो दलाल (एक महिला), एक ग्राहक शामिल हैं।

मिली जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से होटल रॉयल गैलेक्सी में सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिल रही थी। इसपर उन्होंने फीलखाना पुलिस फोर्स के साथ बुधवार दोपहर होटल में छापा मारा। मौके से तीन कॉलगर्ल, दो सौदा कराने वाले दलाल और दो ग्राहक मिले।

पकड़ी गईं कॉल गर्ल्स के जिस्मफरोशी के धंधे में उतरने के पीछे कर कहानी सामने आई। तीनों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि एक युवक उनकी मजबूरी का फायदा उठाकर उन्हें इस धंधे में ले आया था।

आरोपियों की पहचान होटल मालिक अश्विनी गुप्ता उर्फ अंशु, दलाल शुक्लागंज निवासी दयाशंकर तिवारी, दलाल किदवईनगर निवासी पूजा दुबे, होटल कर्मचारी रामकिशन गौतम व ग्राहक जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री, नौ मोबाइल फोन और 2400 रुपये बरामद किए।

किराये पर होटल लेकर रैकेट चलाने वाला फरार एडीसीपी ने बताया कि होटल अंशु है। समरजीत नाम का शख्स उसे किराये पर लेकर उसमें सेक्स रैकेट चलवा रहा था। इसकी जानकारी होटल मालिक को भी थी। शुक्लागंज निवासी दयाशंकर और किदवईनगर निवासी पूजा ग्राहकों को लाते थे। समरजीत मौके से फरार हो गया है।

उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है। पुलिस की पूछताछ में दयाशंकर ने बताया कि वह ग्राहकों को लालच देकर होटल में लाते थे। उन्हें 600 से 1000 रुपये में कॉलगर्ल उपलब्ध करवाते थे। इसके एवज में संचालक से कमीशन मिलता था। इसका ज्यादा हिस्सा होटल मालिक लेता था।

Share this story