Hathras satsang news: यूपी में मौत का तांडव! भोले बाबा के सत्संग में भगदड़, अब तक लगभग 70 लोगों की मौत, देखें वीडियो...

उत्तर प्रदेश। यूपी में हाथरस से बड़ी खबर आ रही है जहां रतिभानपुर में सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई। भगदड़ मचने से लगभग 70 लोगों की मौत हो गई है और हादसे में कई महिलाओं और बच्चों के भी घायल होने की सूचना है। घायल महिलाओं और बच्चों को एटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि हाथरस में भोले बाबा का सत्संग चल रहा था तभी समापन के दौरान अचानक भगदड़ मच गई। भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही हादसे में दर्जनों महिलाएं और बच्चे घायल हो गए। इन बच्चों और महिलाओं को इलाज के लिए एटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
आपको बता दें कि भोले बाबा वो वाले नहीं, ये वाले भोले बाबा हैं जिनका आप फ़ोटो देख रहे हैं। इन्हीं का सत्संग आज हाथरस जिले के कस्बा सिकंदराऊ में चल रहा था। सत्संग समापन पर बाहर निकलने की जल्दबाजी में भगदड़ मच गयी। अब तक लगभग 70 से ज्यादा लोगों के मरने की खबर आ रही है।
यहाँ देखें दर्दनाक विडियो -
उत्तर प्रदेश के #हाथरस में सत्संग में हुई भगदड़ में कई लोगों की मौत की खबर आ रही है।
— Mamta Tripathi (@MamtaTripathi80) July 2, 2024
भोलेबाबा प्रवचन के कार्यक्रम में अचानक मची भगदड़ जिसके बाद कई श्रद्धालुओं की मौत। सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव फुलराई की घटना @myogiadityanath @hathraspolice pic.twitter.com/Fx62O3aC0j
🚨 Sensitive visual 🚨
— ShivRaj Yadav (@shivaydv_) July 2, 2024
उत्तर प्रदेश के हाथरस से बहुत बड़ी खबर !
सिकंदराराऊ में चल रहे भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मच गई जिससे 60 लोगों के मरने की खबर है!
मरने वालों में महिलाएं और बच्चे हैं!!#UttarPradesh #HathRas
https://t.co/DiYaS2PHtJ