×

अयोध्या में आवास दिवस पर पूर्ण आवास लाभार्थियों को आवास की प्रतीकात्मक चाबी सौंपी

अयोध्या में आवास दिवस पर पूर्ण आवास लाभार्थियों को आवास की प्रतीकात्मक चाबी सौंपी

अयोध्या। बेघर गरीब परिवारों को आवास उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है उक्त बात आज आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड बीकापुर में आवास दिवस  पर  पूर्ण आवास लाभार्थियों को आवास की प्रतीकात्मक चाबी उपलब्ध कराते हुए विकासखंड  के ब्लॉक प्रमुख दिनेश कुमार वर्मा ने उपस्थित जनसमूह के समक्ष कहा विकासखंड बीकापुर में खंड विकास अधिकारी नंदनी शाह की उपस्थिति में अमृत महोत्सव के तहत मनाए गए आवास दिवस कार्यक्रम पर ब्लाक प्रमुख श्री वर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश लोगों को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास के अंतर्गत आवास उपलब्ध करा दिया है जो बेघर गरीब परिवार बचे हैं उन्हें जल्द ही आवास दिला दिया जाएगा साथ ही ऐसे परिवार जिनका सूची में नाम नहीं है उनकी सूची विकासखंड के सचिव द्वारा बनाई जा रही है उन्हें  भी आने वाले कुछ ही महीनों में आवास की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। कार्यक्रम का संचालन ग्राम पंचायत अधिकारी अवधेश सिंह ने किया।


विकासखंड पर मनाए गए आवास दिवस पर असरेवा  के बृजमोहन, सरिता, मजरुद्दीनपुर  की सरिता और  श्यामकली, कटारी की श्यामपती, रेखा एवं मंजू सहित विकासखंड के विभिन्न गांव से आए दर्जनों की संख्या में आवास के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाभी ब्लाक प्रमुख श्री वर्मा एवम खंड विकास अधिकारी  सुश्री शाह द्वारा  उपलब्ध कराई गई।


आवास दिवस के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहायक विकास अधिकारी बद्री प्रसाद वर्मा, सहायक विकास अधिकारी पंचायत अजय तिवारी, सहायक विकास अधिकारी संख्या अवनीश शुक्ला सहित सचिव शुभम शुक्ला,अंजू वर्मा,सुरेश वर्मा,अभिमन्यु, जय प्रकाश वर्मा,रवि एवम सराय भनोली के ग्राम प्रधान विजय गौड़, ग्राम प्रधान बासुदेवपुर रामपाल वर्मा,बछरामपुर के प्रधान रामनिरंजन सहित काफी संख्या मेंप्रधान उपस्थित रहे।

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">

Share this story