×

गोरखपुर में मार-पीट का वांछित तथा शातिर अपराधी अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार

गोरखपुर में मार-पीट का वांछित तथा शातिर अपराधी अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार

 गोरखपुर | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अपराध रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम मे, पुलिस अधीक्षक उत्तरी व क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के पर्यवेक्षण में तथा मुझ थानाध्यक्ष के निर्देशन मे थाना पीपीगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-04/22 धारा-323,504,506 भादवि से संबंधित अभि0 अशोक साहनी पुत्र श्रीपत साहनी निवासी कल्याणपुर थाना पीपीगंज,जनपद-गोरखपुर को एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया  है । एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर ।


गिरफ्तार करने वाली टीम में 

1-    उ0नि0 रविकान्त यादव थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर
2-    का0 संदीप सिंह कुशवाहा थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर
3-    का0 दुर्गेश कुमार यादव थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर


आपराधिक इतिहास-

1.मु0अ0सं0- 689/09 धारा-147,148,149,323,504,506 भादवि थाना पीपीगंज
2.मु0अ0सं0-217/12 धारा-323,325,504,506 भादवि थाना पीपीगंज
3.मु0अ0सं0-80/18 धारा-147,323,504,506 भादवि व 3(1)द ध एससी/एसटी एक्ट थाना पीपीगंज
4.मु0अ0सं0-159/21 धारा-323,504,506 भादवि थाना पीपीगंज
5.मु0अ0सं0-04/22 धारा-323,504,506 भादवि थाना पीपीगंज
6.मु0अ0सं0-05/22 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना पीपीगंज
7.NCR नं0- 61/12 धारा-323,504,506 भादवि थाना पीपीगंज
8. NCR नं0- 105/15 धारा-323,504,506 भादवि थाना पीपीगंज
9. NCR नं0- 119/20 धारा-323,504 भादवि थाना पीपीगंज
10. NCR नं0- 80/21 धारा-323,504 भादवि थाना पीपीगंज

Share this story