×

गोरखपुर द्वारा विगत वर्ष 2021 में ऑनलाइन धोखाधड़ी से पीड़ित 145 व्यक्तियो के 32 लाख 80 हजार 593 रुपया कराया गया वापस

साइबर सेल गोरखपुर द्वारा विगत वर्ष 2021 में ऑनलाइन धोखाधड़ी से पीड़ित 145 व्यक्तियो के 32 लाख 80 हजार 593 रुपया कराया गया वापस  

गोरखपुर | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक अपराध व क्षेत्राधिकारी अपराध गोरखपुर के पर्यवेक्षण में जनपद गोरखपुर की साइबर सेल टीम द्वारा साइबर फ्राड/आनलाइन धोखाधड़ी जैसे- एटीएम कार्ड नम्बर व ओटीपी आदि पूछकर पैसे निकालने, फेसबुक अकाउन्ट हैक कर, फोन पे, पेटीएम आदि पर  कैशबेक/ रिवार्ड्स प्वाइन्ट के नाम पर लिंक आदि भेजकर खातो से धोखाधड़ी करके धन निकासी करने वाले आदि मामलो में तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते साइबर सेल टीम (उ0नि0 महेश कुमार चौबे, प्रभारी साइबर सेल, सी0सी0ओ0 शशिकान्त जायसवाल साइबर सेल, सी0सी0ओ0 शशिशंकर राय साइबर सेल, म0आ0 दिव्या अग्निहोत्री व आ0 पंकज) द्वारा दिनांक 01.01.2021 से दिनांक 31.12.2021 तक ऑनलाइन धोखाधड़ी से पीड़ित कुल 145 व्यक्तियो के खातो में कुल रू0 32,80,593.00 (32 लाख 80 हजार 593 रूपया) वापस कराया गया।

साइबर सेल गोरखपुर द्वारा विगत वर्ष 2021 में ऑनलाइन धोखाधड़ी से पीड़ित 145 व्यक्तियो के 32 लाख 80 हजार 593 रुपया कराया गया वापस  

Share this story