×

गोरखपुर: आमी नदी पर बने पुल का अप्रोच राहगीरों के लिए बना मुसीबत

व

सहजनवा गोरखपुर।  हरपुर बुदहट क्षेत्र आमी नदी पर बने कटाइटिकर पुल का अप्रोच जर्जर हो गया है। जगह-जगह बने गड्ढे दुर्घटना का कारण बन रहे हैं। इस स्थिति की जानकारी के बाद भी महकमा बेखबर बना हुआ है। जबकि टूटी सड़क से जान जोखिम में डाल कर यात्रा करना लोगों की मजबूरी बन गई है। सहजनवा तहसील और ब्लाक मुख्यालय को जोड़ने वाले इस पुल का अप्रोच काफी जर्जर हो गया है। जगह-जगह खतरनाक गड्ढे बन गए हैं। सड़क पर बिखरी गिट्टियां और मुसीबत पैदा कर रही हैं। एप्रोच की ऊंचाई अधिक होने से कई जगह बड़े-बड़े रेन कट भी हैं।

कटाइटिकर के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि देवानन्द यादव, बरौली प्रधान रामजीत, रामपुर गड़थोलि प्रधान ओपी गुप्ता, मुन्नीलाल ,रामअचल, गिरजेश मिश्रा,देवेंद्र मिश्र,अवनीश,रामसूरत राम प्रकाश, विनय कुमार , वीरेंद्र मिश्रा,संजय बेलदार, क्षेत्र पंचायत सदस्य रामाज्ञा, रामवृक्ष बेलदार, रामजीत आदि का कहना है कि एप्रोच मार्ग पर सिर्फ उखड़ी हुई गिट्टियां व गड्ढे ही नजर आ रहे हैं। पुल के दोनों तरफ एक जैसी स्थिति है।

इस सम्बंध में प्रांतीय खण्ड लोक निर्माण विभाग के अधिशाशी अभियंता प्रवीण कुमार का कहना है कि पुल के अप्रोच को जल्द ठीक कराया जाएगा।
 

Share this story