×

गोरखपुर: आईटीएम में हुआ मंडल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

gorakhpur news,gorakhpur,hindi news,gorakhpur latest news,up news,news,gorakhpur news in hindi,uttarakhand news,uttar pradesh news,gorakhpur police,top gorakhpur news,gorakhpur crime news,gorakhpur police news,latest news,manish gupta gorakhpur up news,abp news,manish gupta gorakhpur murder case news,abp news live,up latest news,abp news hindi,up election news,gorakhpur abp news,accused on gorakhpur police,gorakhpur murder news,news 18 up

सहजनवा गोरखपुर | गीडा में स्थित इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेन्ट में क्षेत्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी केन्द्र, वीर वहादुर सिंह, नक्षत्रसाला गोरखपुर के तत्वाधान में मण्डल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ मुख्यअतिथि मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के प्रो0 डी0 के0 सिंह, विशिष्ट अतिथि प्रो0 आर0 डी0 पटेल, प्रो0 ज्युत सिंह, वैज्ञानिक अधिकारी डॉ0 महादेव पाण्डेय एवं आई0 टी0 एम0 गीडा के निदेशक, डॉ0 एन0 के0 सिंह ने संयुक्त रूप से मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया | 

आपको बता दे कि इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि मदन मोहन मालवीय प्रद्योगिकी विश्वविद्यालय के  प्रो0 डी0 के0 सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन से छात्र-छात्राओं को अपने प्रतिभा का प्रर्दशन करने का मौका मिलता है। वही पर विशिष्ट अतिथि प्रो0 आर0डी0 पटेल ने उद्बोधन  में कहा कि जिन्दगी एक ऐसी प्रक्रिया है जो हर व्यक्ति को जीने की कला सिखाती है। हर व्यक्ति के अन्दर अलग-अलग प्रतिभा होती है एवं ऐसी कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें अपनी प्रतिभा को विज्ञान की कसौटी पर परखने का मौका मिलता है। 

प्रो0 ज्युत सिंह ने कहा कि आप एक छोटी सी समस्या का समाधान  ढूढने के लिए अलग-अलग तरह के नवाचार कर सकते है। कार्यक्रम के आयोजक एवं वैज्ञानिक अधिकारी डॉ0 महादेव पाण्डेय ने कहा कि विभाग के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं के अन्दर उत्प्रेरणा जागृत करना,  उनकी मानसिक सोच को विकसति करना है,  जिससे वे औद्योगिक विकास के साथ-साथ सामाजिक समस्याओं का समाधान वैज्ञानिक तरीके से करके नये आयाम स्थापित कर सके। 

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">

uttar pradesh news

संस्थान के निदेशक डॉ0 एन0 के0 सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि विज्ञान एवं तकनीकी के क्षेत्र में तेजी से हो रहे बदलाव को देखते हुए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करना अत्यन्त ही सराहनीय है। हमारे संस्थान में नवाचार सेल का गठन किया गया जिसके माध्यम से संस्थान के छात्रों को अपनी प्रतिभा एवं कौशल को प्रदर्शित करने का मौका मिलता है। कई छात्रों के द्वारा किये गये नवाचार को जिला स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक सराहा एवं पुरस्कृत किया गया है। निदेशक महोदय ने कार्यक्रम में उपस्थिति सभी अतिथियों एवं आयोजन समिति का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।

 इस कार्यक्रम में आई0 टी0 एम0 गीडा, बी0 आई0 टी0 गीडा, के0 आई0 पी0 एम0 गीडा, मदन मोहन मालीवय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, महाराणा प्रताप इण्टर कालेज महाराजगंज, गुरूकुल शिक्षा निकेतन, एस0 एस0 बी0 आई0 सी0 इण्टर कालेज महाराजगंज, गणेश शंकर विद्यार्थी इण्टर कालेज महाराजगंज सहित गोरखपुर मण्डल के विभिन्न स्कूलों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने शासन द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए पोस्टर, क्विज, स्किट प्रतियोगिता एवं तकनीकी माडलों की प्रदर्शनी सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। 

उक्त अवसर पर विज्ञान कला समन्यवक मेजर अखिलेशवर राव, गोरखपुर महोत्सव की विज्ञान सेल की समन्वयक डॉ0 रेखा श्रीवास्तवा , मेजर एस0 के0 गौड़, देवेन्द्र पाण्डेय, विमल पाण्डेय, श्रीमती सोनी कश्यप, ब्लॉक प्रमुख नौतनवा, संस्थान के अध्यक्ष श्री नीरज मातनहेलिया, सचिव श्री श्याम बिहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री निकुंज मातनहेलिया, संयुक्त सचिव श्री अनुज अग्रवाल, फार्मेसी के निदेषक डॉ0 पी0 डी0 पाण्डा की गौरवमयी उपस्थित रही।
 

Share this story