×

गोरखपुर: स्थानीय मुद्दों के साथ विधानसभा चुनाव के अखाड़े में उतरेगी कांग्रेस

s

  

सहजनवां/गोरखपुर | कांग्रेस के सहजनवां बिधान सभा प्रभारी बिहार प्रान्त के पटना से चलकर आऐ डाक्टर अशोक गगन ने कहा कि कांग्रेस स्थानीय मुद्दों को लेकर विधानसभा चुनाव पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी। सहजनवां प्रभारी ने वृहस्पतिवार को कटसहरा बाजार में पदाधिकारी एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के दौरान कहा कि कांग्रेस बिधानसभा चुनाव में क्षेत्रीय मुद्दा, बेरोजगारी, बढ़ती महंगाई, पेट्रोल एवं डीजल के मूल्यों में ऐतिहासिक वृद्धि, किसानों की समस्याओं और योगी सरकार की विफलताओं समेत जनहित के मुद्दे को लेकर चुनाव मैदान में उतरेगी। 

डॉ अशोक गगन ने बैठक के दौरान पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश अराजकता के दौर से गुजर रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार जनहित के सभी मोर्चों पर विफल साबित हुई है। कानून व्यवस्था इस कदर ध्वस्त है कि रोजाना हत्याएं, बलात्कार और लूट की घटनाएं हो रही हैं। बेरोजगारी चरम पर है। पेट्रोल.डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। बढ़ती महंगाई से आम जनता त्राहि.त्राहि कर रही है। पहली बार ग्रामीण जीवन में इस तरह की बेरोजगारी देखी जा रही है, इससे पहले कभी नहीं रही। उन्होंने क्षेत्र में आई आई टी कालेज, महिला डिग्री कालेज, गांवों में खेलकूद के लिए खेल मैदान, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्सा सुविधा, नहरों में सिचाई के लिए समय से पानी की व्यवस्था सहित अनेकों स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की । बैठक की अध्यक्षता पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष बद्रीनाथ शुक्ल, संचालन ब्लॉक अध्यक्ष गब्बूलाल प्रजापति ने की । इस दौरान श्रवण पाण्डेय जिला उपाध्यक्ष संजय चौबे, जिला महामंत्री घटोत्कच प्रसाद शुक्ल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य यसपी सिंह, संजय सिंह,,पाली ब्लॉक अध्यक्ष ऋषि चन्द गुप्ता, कृष्ण कुमार दूबे, रामसकल पासवान, अभय राय, सच्चिदानंद शुक्ल, अलवेला यादव सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे l

Share this story