×

गोरखपुर में खाद्य विभाग की टीम ने लिया बेसन व ब्रेड का सैंपल

गोरखपुर

सहजनवा गोरखपुर | हरपुर बुदहट क्षेत्र के कटशहरा में एक किराने की दुकान पर ग्रामिणो द्वारा बार-बार शिकायत पर पहुंचे फूड इंस्पेक्टर सतीश सिंह ने बेसन ,नमकीन,और ब्रेड खाद्य पदार्थो के नमूने लिये, वही कुछ चीजे एक्सपायरी डेट की मिली। दुकानदार को नोटिस जारी कर टीम चली गयी। इस बीच ब्यापारी और फ़ूड इंस्पेक्टर से कहासुनी भी हुई, राधे-राधे किराना स्टोर कटशहरा पर तत्कालीन एसडीयम सहजनवा अनुज मलिक ने भी खाद्य विभाग  के साथ पिछले वर्ष छापा डाला था जिस पर 25000 का जुर्माना भी लगा था और मुकदमा भी चल रहा है।

बताते चले कि कटशहरा बाजार में एक किराने की दुकान पर फूड इंस्पेक्टर (खाद्य निरक्षक) को शिकायत मिली थी कि किराने के सामान में मिलावट किया जाता है। आज जांच में टीम ने बेसन,नमकीन और ब्रेड का सैम्पल लिया। कुछ माह पूर्व कटसहरा में ही मिठाई की दुकान पर भी सेम्पलिंग हुई थी।

इस सम्बंध में खाद्य निरक्षक  शतीश सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि शिकायत पर ही जांच के लिये आया था तीन खाद्य पदार्थो के सैम्पल लिए गए है। जांच करके कार्यवाही की जाएगी।

Share this story