×

आचार संहिता लगते ही प्रशासन ने हटाना शुरू किया होल्डिंग बैनर

आचार संहिता लगते ही प्रशासन ने हटाना शुरू किया होल्डिंग बैनर
तहसील क्षेत्र के किसी के मकान पर होल्डिंग बैनर बाल पेंटिंग हो तो तत्काल हटाये

सहजनवा गोरखपुर | विधान सभा चुनाव के आचार संहिता लगते ही प्रशासन सख्त होगा गया है। तहसील क्षेत्र में पार्टियों के नेताओ के लजे होल्डिंग बैनर हटाना शुरू कर दिये। और क्षेत्र के जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दिये है कि क्षेत्र के चौराहे और नुक्कड़ों पर किसी भी पार्टी और नेताओं के लजे होल्डिंग बैनर को तत्काल हटाये।
शनिवार को जैसे ही चुनाव आचार संहिता प्रदेश में लगी।

उपजिलाधिकारी सहजनवा सुरेश राय तहसीलदार केशव प्रसाद राजस्व टीम तथा नगर पंचायत कर्मी नगर पंचायत सहजनवा के तहसील रोड, थाना चौराहा। जिगिना,तथा मुख्य बाजार में लगे होल्डिंग बैनर को खुद हटवाना शुरू कर दिये। इस दौरान देखा गया कि लग्जरी वाहनों पर लगे स्टीकर को भी राजस्व कर्मियों द्वारा निकाला जा रहा था। और एसडीएम द्वारा राजस्व और नगर के कर्मचारियों को निर्देश देते दिखायी दिये कि जेसीबी लगाकर जहां भी होल्डिंग बैनर लगे हो तत्काल हटाये। इसके अलावा एसडीएम ने फरमान जारी कर आदेश दिए कि जिनके तहसील क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति के मकान पर होल्डिंग बैनर या बाल पेंटिग किसी पार्टी के नेताओ द्वारा लगाया गया है। वह स्वयं हटा लें नही तो चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना जायेगा। तथा उनके खिलाफ कार्रवाई करने के साथ साथ जुर्माना भी वसूला जायेगा।

Share this story