×

गीडा राजस्व टीम की खुली नींद,अवैध खनन स्थल का लिया जायजा

सीईओ के निर्देश पर जांच करने पहुची गीडा राजस्व टीम

सीईओ के निर्देश पर जांच करने पहुची गीडा राजस्व टीम

सहजनवा गोरखपुर | गीडा थाना क्षेत्र बाँसपार कालेसर सिवान में वृहस्पतिवार को खनन माफियाओं ने गीडा अधिग्रहित भूमि को रातों रात खोद डाला था। मुख्य कार्यपालक अधिकारी गीडा पवन अग्रवाल को मामला संज्ञान में आने के बाद राजस्व टीम गठित कर खनन स्थल की जांच कर रिपोर्ट मांगा गया था। राजस्व टीम में अमीन गीडा इंदल प्रसाद लेखपाल वरुण सिंह मैनेजर गीडा नन्द किशोर जायसवाल,व अन्य कर्मचारी खनन स्थल पर पहुचे। गाटा संख्या 396 रकबा 482 एयर भूमि में खनन माफिया अवैध खनन कर मिट्टी उठा ले गये थे।राजस्व टीम द्वारा अवैध रूप से किये गये खनन स्थल की पैमाइस की गयी। और काश्तकार को मौके पर बुलाकर राजस्व टीम ने बात भी किया। लेकिन काश्तकारों द्वारा बताया गया कि अवैध खनन के बारे उन्हें कोई भी जानकारी नही है। इसके बाद राजस्व टीम अपनी रिपोर्ट सीईओ गीडा को भेजने का आश्वासन दिया।


इस बावत मुख्य कार्यपालक अधिकारी गीडा पवन अग्रवाल ने बताया कि मौके पर राजस्व टीम को भेजा गया था। खनन स्थल की पैमाइस भी राजस्व टीम द्वारा की गई है। जिसकी रिपोर्ट आ चुकी है। जिसे जिलाधिकारी, और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भेजा जा रहा है। और जल्द ही खनन माफियाओं पर कार्रवाई की जायेगी।

Share this story