Ghaziabad News: घर बैठे पार्ट टाइम नौकरी करने का झांसा देकर युवक से दस लाख ठगे, मुकदमा दर्ज

Ghaziabad News: घर बैठे पार्ट टाइम नौकरी करने का झांसा देकर युवक से दस लाख ठगे, मुकदमा दर्ज
Ghaziabad News: गाजियाबाद घर बैठे कमाई करने का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने राजनगर के रहने वाले वैभव गोयल से 10 लाख रुपये ठग लिए। शातिरों ने पार्ट टाइम नौकरी करने का झांसा देकर ठगी। मामले में उन्होंने साइबर सेल में शिकायत कर कविनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
वैभव गोयल का कहना है कि उनके पास घर बैठे कमाई करने का मेसेज आया। उन्हें टास्क दिए गए। दो दिन तक उन्होंने उन्हें पूरे किए तो उन्हें 1600 रुपये भेजे गए। इसके बाद शातिरों ने निवेश करके ज्यादा कमाई करने की बात कहकर 10 लाख रुपये ठग लिए। उन्होंने रुपये वापस लेने का प्रयास किया तो शातिरों ने उन्हें और रुपये निवेश करने पर ही रुपये निकालने की बात कही। इसके बाद उन्हें ठगी का एहसास हुआ। एसीपी कविनगर का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े
Aaj Ka Rashifal: कर्क और सिंह समेत पांच राशि वालों के लिए दिन रहेगा शुभ, जाने अपना राशिफल