Faridabad News: घर बैठे मोटी कमाई का झासा देकर लूटे 14.20 लाख...
Faridabad News: घर बैठे मोटी कमाई का झासा देकर लूटे 14.20 लाख...
फरीदाबाद। घर बैठे मोटी कमाई के लालच में आकर एक युवक ने 14.20 लाख रुपये गंवा दिए। पीड़ित ने ये रकम बैंक से लोन और रिश्तेदारों से उधार ली थी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
एनआईटी निवासी शिव कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह कई दिनों से नौकरी की तलाश में था। इसके लिए उसने अपना बायोडाटा सोशल मीडिया व नौकरी संबंधित कई वेबसाइट पर अपलोड किया था
नौकरी के लिए उसके पास अलग-अलग नंबरों से फोन आने लगे। उसे नौकरी की जरूरत थी। 14 नवंबर को उसने मैसेज करने वाले एक व्यक्ति को फोन किया और नौकरी की बात की। आरोपी ने कहा कि आप ऑनलाइन मार्किटिंग से घर बैठे पैसा कमा सकते हो। इसके लिए आरोपी ने एक टास्क पूरा करने को कहा। इसके बाद ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनी के बारे में बताया और साइट पर जाकर विजिट करने के बारे में बताया। शुरुआत में आरोपी ने 50 रुपये का टास्क पूरा करने पर करीब 300 रुपये भेजे। इसके बाद एक हजार के टास्क के बदले 13 सौ रुपये मिले
इसके बाद आरोपियों ने उसके पास एक लिंक भेजकर ग्रुप में जोड़ दिया और प्री-पेड टास्क देकर पैसे मांगने लगे। पहले एक लाख, बाद में दो और तीन लाख लगा देने के बाद भी आरोपियों ने पैसे नहीं दिए। पैसा मांगने पर आरोपी टास्क पूरा नहीं होने की बात कहकर टालने लगे। फंसे पैसे निकालने के लिए और पैसा देने का दबाव बनाने लगे। पुराने को निकालने के चक्कर में शिव कुमार ने बैंक और जानकारों से लोन लेकर आरोपियों को करीब 14.20 लाख रुपये दे दिए। इसके बाद भी आरोपियों ने उन्हें पैसे नहीं दिए। परेशान होकर पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी।
यह भी पढ़ें
Aaj Ka Rashifal: मेष और मिथुन राशि वालों की रुकी हुई डील फाइनल होगी, जाने कैसा होगा आप का दिन
Today Gold Price In India:भारत मे आज 03 दिसम्बर को सोने के दाम,आज का सोने का भाव?
वाराणसी में लगेगा सांसद रोजगार मेला, 200 से अधिक कंपनियां करेंगी प्लेसमेंट