×

गर्लफ्रेंड की शादी तय होने से बौखलाया ब्‍वॉयफ्रेंड, होटल में बुलाया और फिर...

गर्लफ्रेंड की शादी तय होने से बौखलाया ब्‍वॉयफ्रेंड, होटल में बुलाया और फिर...

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सनकी आशिक द्वारा प्रेमिका की वारदात को अंजाम दिया गया है. प्रेमिका की शादी से नाराज चल रहे युवक ने उसे आखिरी बार मिलने के बहाने होटल में बुलाया था. इसके बाद उसकी हत्या कर दी.

आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के बाद खुद ही प्रेमिका के भाई को फोन कर मामले की जानकारी दी. घटना की जानकारी लगते ही परिजन होटल पहुंचे, जहां युवती मृत अवस्था में मिली. पुलिस ने मामले में परिजनों की शिकायत पर आरोपी प्रेमी के विरुद्ध मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. इस मामले में दोनों प्रेमी-प्रेमिकाओं के पूर्व में लिव-इन रिलेशन में साथ रहने की बात भी सामने आई है.

पुलिस के अनुसार युवती की पहचान हापुड़ जिले के धौलाना थाना क्षेत्र की रहने वाली 23 वर्षीय शहजादी के रूप में हुई है. वहीं आरोपी प्रेमी मसूरी के कल्लूगढ़ी निवासी 35 वर्षीय अजहरूद्दीन के रूप में हुई है. वहीं वारदात के बाद से ही आरोपी प्रेमी फरार है. पुलिस को इस मामले में मुंह दबाकर या जहर देकर हत्या करने की आशंका है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा.

दोस्त से मिलने का कहकर घर से निकली


मृतका के भाई ने पुलिस को बताया कि शहजादी की शादी दिल्ली निवासी युवक के साथ तय हो गई थी. उसकी 14 नवंबर को शादी होने वाली थी. वह 20 अक्टूबर को घर से दोस्त से मिलने का कहकर निकली थी. मगर किसे पता था कि इसके बाद वह फिर कभी वापस नहीं लौटेगी. कहा जा रहा है कि उसे आरोपी ने आखिरी बार मिलने के बहाने से होटल में बुलाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद वह फरार हो गया.

आरोपी ने भाई को फोन कर दी जानकारी


मृतका के भाई ने बताया कि आरोपी अजहरूद्दीन ने उसे फोन कर बहन की मृत्यु की जानकारी दी. उसने रविवार सुबह फोन कर कहा कि सब खत्म हो गया है. शहजादी की लाश अनंत होटन के कमरे में पड़ी है. लाश को ले जाना. इसके बाद मृतका का भाई तुरंत परिजनों के साथ होटल पहुंचे. घटनास्थन पर युवती की लाश पड़ी हुई थी. वहीं पुलिस को मामले की जानकारी दी गई.

< script async src = 'https://securepubads.g.doubleclick.net/tag/js/gpt.js' >

पहले से शादीशुदा है आरोपी प्रेमी


वहीं आरोपी प्रेमी के पहले से शादीशुदा होने की बात भी सामने निकलकर आई है. कहा जा रहा है कि वह चार साल पहले युवती के संपर्क में आया था. इसके बाद दोनों में प्रेम प्रसंग बढ़ गया. बाद में अजहरूद्दीन ने पत्नी और बच्चों को छोड़ दिया. वहीं दोनों पूर्व में लिव-इन में भी साथ रह चुके थे.

Share this story

×