×

गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मिला निशुल्क राशन, झूम उठ खिले चेहरे

गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मिला निशुल्क राशन, झूम उठ खिले चेहरे

मिर्ज़ापुर। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मंगलवार को अन्न महोत्सव कार्यक्रम उत्सव की तरह मनाया गया। इस दौरान राशन की दुकानों पर निशुल्क अन्य वितरण के साथ ही प्रधानमंत्री का लाइव संबोधन भी उपभोक्ताओं को सुनाया गया। उपभोक्ताओं को मुफ्त राशन के साथ ही इसे रखने के लिए बैग भी बांटे गए। अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्ड को पांच किलो राशन प्रति यूनिट दिया गया।
मिर्ज़ापुर अदलहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत अचितपुर पुरैनी मोहल्ला स्थित राशन विक्रेता संतोष चौरसिया की दुकान पर ग्राम प्रधानपति चंन्दन चौरसिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। इस मौके पर निहोर चौरसिया चिंता देवी माया सन्तोष उषा देवी ममता गायत्री मनिया उर्मिला मंगरा देवी संदीप बबलू रवि प्रकाश चंन्दन गीता आदि सैकड़ो की संख्या में मौजूद रहे। गांव अचितपुर में राशन विक्रेता संतोष चौरसिया पंकज चौरसिया बजरंगी चौरसिया पांचसौ चौरसिया व सैकड़ो की संख्या में दुकान पर मौजूद रहे राशन लेने वालों को पीएम व सीएम की फाेटो लगा हुआ बैग भी दिया गया। विदित रहे कि कोरोना के तीसरी लहर के चलते हर महीने कार्ड धारकों को दो बार मुफ्त राशन वितरित किया जा रहा है। इसमें एक बार राज्य सरकार राशन देती है। वहीं, दूसरी बार में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन दिया जाता है।

Share this story