×

एंबुलेस में लादकर ले जा रहे चार अंतरराजयीय शराब तस्कर गिरफ्तार

एंबुलेस में लादकर ले जा रहे चार अंतरराजयीय शराब तस्कर * *गिरफ्तार* 

चंदौली पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार द्वारा दिए गए निर्देशानुसार जनपद में दशहरा दीपावली त्योहार के मद्देनजर अवैध शराब की बिक्री  पर अंकुश लगाए जाने व मादक पदार्थ तस्करी करने वाले की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में धीना पुलिस को उस समय सफलता मिली जब थानाध्यक्ष अजित कुमार सिंह मै हमराही के द्वारा रात्रि गस्त करते हुए जनौली तिराहे पर संदिग्ध वाहन व्यक्तियों की चेकिंग किया जा रहा था कि एक मारुति वैन जिस पर एंबुलेंस लिखा हुआ आती दिखाई दी रोकने का इशारा किया गया तो पुलिस को देखकर गाड़ी को देखकर भागने का प्रयास करने लगे परंतु  गाड़ी लगाकर एंबूलेंस को रोक दिया गया और एंबुलेंस यूपी 65 एक्स 6367 मारुति वैन को देखकर चेक किया गया तो उसमें भारी मात्रा में अवैध शराब पाया गया गाड़ी में बैठे व्यक्तियों की तलाशी लेने पर बृजेश कुमार नामक व्यक्ति के पास से एक तमंचा 315 बोर की एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।

अवैध शराब के संबंध में पूछा गया तो बताएं कि हम लोग बिहार बेचने के लिए ले जा रहे थे एंबुलेंस में मौजूद चार व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने हिरासत में ले लिया और माल को कब्जे में लेकर  थाने पर लाकर मुकदमा पंजीकृत किया गया।पकड़े गए अभियुक्तों से बारी-बारी एकबार्गी गहनता पूर्वक पूछताछ किया गया तो बताएं कि हम लोग पर बर्थरा खुर्द सरकारी ठेका से शराब खरीदकर बिहार में शराबबंदी का फायदा उठाकर बिहार ले जाकर तीन गुने चार गुने दाम पर बेचते है इसके पहले भी हम लोगों द्वारा कई बार बिहार में शराब ले जा कर बेचा गया है दिखाइए काम हम लोग काफी दिनों से करते आ रहे हैं जिससे हम लोगों को काफी अच्छा पैसा मिल जाता है तथा बृजेश के पास जो तमंचा कारतूस मिला है वह उसे अपने पास सुरक्षा हेतु रखता था।एंबुलेंस में कुल लदे 391बोतल अंग्रेजी शराब,132केन बियर शराब की कीमत लगभग दो लाख रुपए है।

पकड़े गए अभियुक्त कृष्ना साह पुत्र रामसेवक निवासी ग्राम डुमरा थाना करहगर जिला रोहतास बिहार, बृजेश कुमार पुत्र श्याम बिहारी प्रजापति निवासी ग्राम उकनी बीरम राय थाना सकलडीहा जिला चंदौली उम्र करीब 21वर्ष, राकेश कुमार पुत्र राम प्रवेश सिंह निवासी थाना शिवसागर जिला रोहतास बिहार उम्र करीब 19 वर्ष,बबलू यादव पुत्र मुरली यादव निवासी बसादीपुर थाना चंदौली जिला चंदौली उम्र करीब 21वर्ष। के निवासी बताए गए हैं के विरुद्ध आबकारी अधिनियम व धारा आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई।

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">

Share this story