×

Varanasi Municipal Corporation Election Counting: वाराणसी नगर निगम चुनाव की मतगणना कल, 16 लाख वोटर्स में महज 6.49 लाख ने किया मतदान

Varanasi Municipal Corporation Election Counting : 16 लाख वोटर्स में महज 6.49 लाख मतदान

Varanasi Municipal Corporation Election Counting: नगर निगम के महापौर और पार्षद प्रत्याशियों के मतों की गणना ईवीएम के जरिए होगी। ईवीएम से वोटों की गिनती के लिए मतगणना पहाड़ियां मंडी में स्ट्रांग रूम के निकट दो कमरों को मतगणना का कक्ष बनाया गया है।

 

Varanasi Municipal Corporation Election Counting : नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के अंतर्गत वाराणसी नगर निगम के महापौर एवं पार्षद पद का मतगणना 13 मई को पहड़िया मंडी के भंडारणगार में होगा। मतगणना हेतु 02 हाल बनाए गए हैं।

 


सभी क्षेत्रों में मतगणना कार्य आवश्यक सुविधाओं के साथ होगा। मतगणना के लिए प्रशासनिक एवं सुरक्षा कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित की गई है। मतगणना के समय विशेष सतर्कता बरती जाएगी और सख्त कार्रवाई की जाएगी यदि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की जानकारी मिलती है।

 

 

मतगणना की प्रक्रिया के दौरान COVID-19 के साथ बचाव के नियमों का पालन किया जाएगा। सभी मतदाताओं को मास्क पहनना अनिवार्य होगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

 

इससे पहले, पहली चरण के अंतर्गत नगर निगम चुनाव का मतगणना 3 मई को हो चुका है। इसमें महापौर एवं पार्षद पदों की 20 वार्डों में मतगणना की गई है। मतगणना के बाद अगले पदाधिकारी निर्वाचित होंगे।

इस बारे में नगर निगम के चुनाव आयोग की ओर से आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई गई है। चुनावी प्रक्रिया के दौरान सभी निर्वाचकों को न्यायपूर्वक वोट देने का अवसर मिलेगा। 

वार्डों की गिनती

मतगणना हॉल नंबर 1 में नगर निगम के महापौर एवं पार्षद पद हेतु क्रमशः टेबल संख्या-01 पर वार्ड संख्या 2 सिकरौल, 5 सलारपुर, टेबल संख्या-02 पर 8 दीनापुर, 9 शिवपुर, टेबुल संख्या-03 पर 11 हुकूलगंज, 14 गणेशपुर, टेबल संख्या 4 पर 16 सरसौली, 17 संदहा, टेबल संख्या 5 पर 18 नई बस्ती, 20 लोढ़ान, टेबल संख्या-6 पर 21 तरना, 24 रामदत्तपुर, टेबल संख्या-7 पर 30 पांडेपुर, 31 नारायणपुर, टेबल संख्या-8 पर 32 लेणुपुर, 34 नदेसर, टेबल संख्या-9 पर 35 राजा बाजार, 44 सारनाथ, टेबल संख्या-10 पर 41 अकथा, 46 पहड़िया, टेबल संख्या-11 पर 36 चौकाघाट, 37 दनियालपुर,

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">

टेबल संख्या-12 पर 49 पिसोर, 56 लालपुर मीरापुर बसही, टेबल संख्या-13 पर 58 खजूरी, 59 रमरेपुर, टेबल संख्या-14 पर 62 डिठोरी महाल ( सभी वरुणापार जोन), 100 कमालपुरा, टेबल संख्या-15 पर 98 जमालुद्दीन पूरा, 99 बंधु कच्ची बाग, टेबल संख्या-16 पर 15 राजघाट, 48 सुजाबाद, टेबल संख्या-17 पर 55 प्रहलाद घाट 60 अलईपुरा, टेबल संख्या-18 पर 63 जलाली पूरा 67 हनुमान फाटक, टेबल संख्या-19 पर 68 कोनिया 72 घसियारी टोला, टेबल संख्या-20 पर 80 ओम कालेश्वर 85 धूपचंडी, टेबल संख्या-21 पर 87 सरैया 88 बलुआवीर, टेबल संख्या-22 पर 93 बागेश्वरी देवी 94 कमलगड़हा, टेबल संख्या-23 पर 95 काजी सहदुल्लापूरा (सभी आदमपुर जोन) 71 बजरडीहा, टेबल संख्या-24 पर 70 रानीपुर 74 बागहाड़ा तथा टेबल संख्या-25 पर 75 शिवाला 76 भगवानपुर (सभी भेलूपुर जोन) की मतगणना होगी।

इन वार्डों को लगाया

मतगणना हॉल नंबर 2 में नगर निगम के महापौर एवं पार्षद पद हेतु क्रमशः टेबल संख्या-26 पर वार्ड संख्या 12 गोलाघाट रामनगर 13 रामपुर रामनगर, टेबल संख्या-27 पर 19 कंदवा 22 नगवा, टेबल संख्या-28 पर 23 सीर गोवर्धनपुर 25 दुर्गाकुंड, टेबल संख्या-29 पर 26 नेवादा 27 जोल्हा दक्षिणी, टेबल संख्या-30 पर 28 सराय नंदन 29 तुलसीपुर, टेबल संख्या-31 पर 33 करौदी 38 ककरमत्ता, टेबल संख्या-32 पर 39 सुसुवाही 45 जोल्हा उत्तरी, टेबल संख्या-33 पर 47 बिर्दोपुर 50 सुंदरपुर, टेबल संख्या-34 पर 51 भेलूपुर 54 नरिया, टेबल संख्या-35 पर 57 छित्तूपुर खास 65 पुराना रामनगर (सभी भेलूपुर जोन),

टेबल संख्या-36 पर 66 मध्यमेश्वर 69 आदि विशेश्वर, टेबल संख्या-37 पर 73 ईश्वरगंगी 69 बिंदु माधव, टेबल संख्या-38 पर 81 कृति वाशेश्वर 83 पियरी कला, टेबल संख्या-39 पर 84 गोला दीनानाथ 97 काल भैरव (सभी कोतवाली जोन), टेबल संख्या-40 पर 1 लहरतारा 4 शिवदासपुर, टेबल संख्या-41 पर 3 फुलवरिया 6 मंडुवाडीह, टेबल संख्या-42 पर 7 लोको छित्तूपुर 10 शिवपुरवा, टेबल संख्या-43 पर 40 चेतगंज 42 मोड़ली, टेबल संख्या-44 पर 43 पिशाचमोचन 52 लोहता, टेबल संख्या-45 पर 53 सिगरा 61 जगतगंज, टेबल संख्या-46 पर 82 सूर्यकुंड 86 पित्रकुंड, टेबल संख्या-47 पर 64 लल्लापुरा खुर्द 77 काजीपुरा, टेबल संख्या-48 पर 78 मदनपुरा 91 बंगाली टोला, टेबल संख्या-49 पर 89 जंगम बाड़ी 90 रामापुरा तथा टेबल संख्या-50 पर वार्ड नंबर 92 लल्लापुरा कला व 96 दशाश्वमेध (सभी दशाश्वमेध वार्ड) की मतगणना होगी।

मतदान के दौरान वाराणसी नगर निगम में कुल 16 लाख 74 हजार 905 मतदाताओं में से मात्र 6 लाख 49 हजार 915 ने मतदान किया है। यह जानकारी 1325 बूथों पर उपलब्ध है जहां मतदान हुआ है। वाराणसी नगर निगम में मतदान के लिए केवल 40.42% मतदाता निकले हैं।

वहीं, गंगापुर नगर पंचायत में कुल 78.54% मतदाताएं मताधिकार का प्रयोग कर चुकी हैं। यहां 10 बूथों पर 6728 मतदाता मौजूद थे और इसमें से 5284 वोटरों ने मताधिकार का उपयोग किया है।

वाराणसी नगर निगम और गंगापुर नगर पंचायत के प्रत्याशियों की किस्मत अब मतदाताओं ने तय कर दी है। कुछ वक्त के लिए, शुक्रवार का मतगणना का इंतजार किया जा रहा है।

स्ट्रांग रूम में ईवीएम रखी गई है, जो पहड़िया मंडी में स्थित है। इसके बाद, ईवीएम को स्ट्रांग रूम से मंडी के दो कमरों में ले जाया जाएगा। यहां मेयर और पार्षद के लिए 25-25 टेबल पर मतगणना की जाएगी। सभी मतगणना की तैयारियां 11 मई तक पूरी की जाएंगी।

पूरे परिसर को सीसीटीवी से लैस किया जाएगा ताकि मतगणना के प्रक्रिया को देखा जा सके। मतगणना के दिन, सुबह नौ बजे से मेयर और पार्षद पदों के रुझान मिलने लगेंगे। शाम तक, शहर की सरकार की स्थिति साफ हो जाएगी।

पहाड़िया मंडी समिति परिसर में मतगणना की जाएगी, और उसे कमरों में किया जाएगा जहां किसी का प्रवेश अनुमति नहीं होगी। वहीं लोगों को जिनकी ड्यूटी है या जिनके पास चुनाव कार्यालय से बने होंगे, उन्हें ही प्रवेश दिया जाएगा। मतगणना के परिणाम बाहरी काउंटरों के लाउडस्पीकर के माध्यम से घोषित किए जाएंगे।

यह जानकारी हर घंटे जारी की जाएगी। मतगणना स्थल पर लोक निर्माण विभाग द्वारा बैरिकेडिंग की जाएगी और यह कार्य छह मई से शुरू होगा। बैरिकेडिंग के माध्यम से ही मतगणना स्थल पर प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे। पार्टी प्रतिनिधियों के लिए अलग से टेंट में व्यवस्था की जाएगी।

वाराणसी नगर निगम में पहली बार 100 वार्डों का चुनाव होने जा रहा है। पहले इसमें 90 वार्ड थे, लेकिन अब यह संख्या सौ वार्डों तक बढ़ गई है। नगर निगम के परिक्षेत्र में 100 वार्डों में 22 हजार से अधिक मतदाता दर्ज किए गए हैं।

गंगापुर नगर पंचायत में वार्डों की संख्या में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन वहां मतदाताओं की संख्या 145 कम हो गई है। नगर निगम में वर्ष 2017 के चुनाव के बाद 87 गांवों का विलय हुआ है, और इसके बाद रामनगर नगर पालिका और सूजाबाद नगर पंचायत को भी नगर निगम में शामिल किया गया है।

इसके साथ ही, शहर के आसपास के 87 गांवों के जातीय समीकरण ने सभी सियासी दलों को मुश्किल में डाल दिया है।

वाराणसी नगर निगम चुनाव में महापौर के प्रत्याशियों में भाजपा प्रत्याशी अशोक कुमार तिवारी, कांग्रेस प्रत्याशी अनिल श्रीवास्तव, सपा प्रत्याशी डॉ. ओपी सिंह, बसपा सुभाष चंद्र मांझी, सुभासपा से आनंद कुमार तिवारी, निर्दलीय प्रत्याशियों में ओम प्रकाश चौरसिया, वीरेंद्र कुमार गुप्ता, दीपक लाल, शमशेर खान, हरीश मिश्र, आम आदमी पार्टी से शारदा टंडन शामिल हैं।

राजनेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है निकाय चुनाव की बिसात में। वार्डों में त्रिकोणीय लड़ाई और दलीय प्रत्याशियों के बीच मुकाबला देखने को मिल रहा है। प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल, दया शंकर मिश्र दयालू भी प्रतिष्ठा के खातिर चुनाव में खड़े हैं।

वाराणसी के विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव, अवधेश सिंह जैसे दिग्गज नेता भी केंद्रीय राजनीति में सक्रिय हैं। नगर निगम चुनाव में इन प्रमुख नेताओं की प्रतिष्ठा और रचनात्मकता पर बहुत बातें चल रही हैं। ये नेता नगर निगम क्षेत्र के विकास और प्रशासनिक मुद्दों पर अपनी योजनाओं को सामर्थ्यपूर्ण ढंग से प्रस्तुत कर रहे हैं।

उनके प्रचार और प्रवर्तन कौशल को मदद से, उन्हें चुनाव जीतने में मदद मिल सकती है। प्रतिष्ठित नेताओं की उपस्थिति नगर निगम के चुनाव को और रोचक और महत्वपूर्ण बना सकती है।

पांच जोन में बूथों की संख्या

जोन -- - वार्ड -- - बूथ

 

कोतवाली- 08 -- - 94

 

दशाश्वमेध - 22 -- - 298

 

भेलूपुर - 25 -- - 302

 

आदमपुर - 18 -- - 212

 

वरुणापार - 27 -- -- 392

Share this story