×

ग्राम पंचायत सीवों में सांसद निधि से निर्मित कल्याण मण्डपम् पर फेंका जाता है गोबर

तीन सफाई कर्मचारियों की तैनाती लेकिन नहीं होती सफाई
तीन सफाई कर्मचारियों की तैनाती लेकिन नहीं होती सफाई
 

वाराणसी। चिरईगांव विकास खण्ड के ग्राम पंचायत सीवों के चूनाडीह गांव में ग्रामीणों को शादी विवाह के साथ सामाजिक प्रयोजनों के लिये सांसद निधि से बनवाये गये कल्याण मण्डपम् के पास जहां कूड़ा करकट से गन्दगी का अम्बार है वहीं चबूतरे पर ग्रामीण गोबर फेंक रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री व स्थानीय सांसद डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय नें लोगों के अनुरोध पर ग्रामवासियों को शादी विवाह सहित अन्य सामाजिक प्रयोजनों के लिए वर्ष 2018 -19    में सांसद निधि से सामुदायिक हाल के लिए 27000 रुपए और कार्यक्रम स्थल पर चबूतरा निर्माण के लिए 56000 रुपए अपने सांसद निधि से स्वीकृत कर उसका शिलान्यास किया। उसके अनुसार ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की ओर से सामुदायिक हाल व चबुतरे का निर्माण कार्य पूरा करने के बाद ग्रामीणों को सौंप दिया गया।

jnk

 गांव के निवासी व वरिष्ठ भाजपा नेता नेमचंद्र मौर्या, अशोक पाण्डेय , सुरेश मौर्या आदि ने बताया कि गांव में पंचायती राज विभाग की ओर से तीन सफाई कर्मचारियों की तैनाती है लेकिन इस सार्वजनिक स्थल पर कभीं सफाई कार्य नहीं किया जाता । जिसके चलते यहां भीषण दुर्गन्ध आती है। इससे लोग यहां कोई कार्यक्रम नहीं करते ।ब्लाक के प्रभारी ए डी ओ पंचायत रवि सिंह ने बताया कि प्रकरण की जांच करा कर वहां साफ सफाई की ब्यवस्था की जायेगी और वहां तैनात सफाई कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर विभागीय कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी।

Share this story