×

चन्दौली में पड़ोसी के घर फाँसी पर लटका मिला युवक, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

चन्दौली में पड़ोसी के घर फाँसी पर लटका मिला युवक, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका


चन्दौली। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के तेनुवट गांव में रविवार की देर रात एक युवक पड़ोसी के घर संदिग्ध परिस्थितियों में फाँसी लगाकर खुदकुशी कर लिया।युवक की मौत की सूचना से गांव में हड़कंप मच गया।

 

 

मृतक युवक के परिजनों ने पड़ोसी पर हत्या करने की आशंका जताई है।वही फाँसी की सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गयीं है।


तेनुवट गांव निवासी मुहम्मद अली के तीन पुत्र व दो पुत्रियां है।जिसमे आजम अली,फरहीन बेबी,नाजिम अली,आफरीन व इम्तियाज है। नाजिम अली (28) मुंबई में किसी प्राइवेट कंम्पनी मे काम करता था।

चन्दौली में पड़ोसी के घर फाँसी पर लटका मिला युवक, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

बीते छह माह से वह घर आया था। रविवार की देर रात वह पड़ोसी के घर गया। जहाँ व एक कमरे का दरवाजा बंद कर पंखे से फाँसी लगाकर जान दे दिया।जबकि मृतक युवक के परिजनों ने पड़ोसी पर हत्या करने की आशंका जताई है।

परिजनों का आरोप है कि युवक की अभी शादी नहीं हुई थी।जिससे उसका खर्च काफी कम था।लिहाजा उसके पास कुछ पैसे इकठ्ठा हो गए थे।इसी पैसे को पड़ोसी की बहन व बहनोई ने ले लिया था।

चंदौली में 25 हजार का इनामिया अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार  https://livebharatnews.in/uttar-pradesh/chandauli/25-thousand-prize-arrested-with-illegal-weapon-in-chandauli/cid10710870.htm

पैसे को देना न पड़े इसीलिए यह हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है।युवक की मौत पर माता,पिता सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा।परिजनों के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन रहा।

वही पुलिस मृतक युवक के पीएम के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया।इस बावत कोतवाल विमलेश कुमार मौर्य ने बताया कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।पड़ोसी को गिरफ्तार कर पूछताछ चल रही है।

चंदौली में 25 हजार का इनामिया अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार  https://livebharatnews.in/uttar-pradesh/chandauli/25-thousand-prize-arrested-with-illegal-weapon-in-chandauli/cid10710870.htm

Share this story