चंदौली झाड़ियों में मिली युवक की लाश, हत्या कर शव फेके जाने की आशंका
![चंदौली झाड़ियों में मिली युवक की लाश, हत्या कर शव फेके जाने की आशंका](https://livebharatnews.in/static/c1e/client/89702/uploaded/646076faade94da11d11c88d5e2c073e.jpg?width=823&height=460&resizemode=4)
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के माल गोदाम तालाब के समीप झाड़ियों में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना के बाद पुलिस टीम नाव पर सवार होकर मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। लाश कई दिन पुरानी लग रही है। प्रथम दृष्टया युवक की हत्या कर शव तालाब के पास झाड़ियां में फेके जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।
बुधवार की सुबह कुछ लोग माल गोदाम तालाब की तरफ गए। वहां झाड़ियां में एक व्यक्ति की लाश पड़ी थी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस नाव पर सवार होकर तालाब पार कर झाड़ियों तक पहुंची। युवक की लाश तार के सहारे लटकी हुई थी काफी मस्कट के बाद लाश को झाड़ियां से निकल गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। मृतक की पहचान झारखंड के हजारीबाग निवासी राम प्रसाद भूमिया पुत्र लेसारी 42 वर्ष के रूप में हुई है। लोगों की माने तो युवक की हत्या कर शव झाड़ियां में फेंक दिया गया।
जिस जगह पर लाश मिली वह एरिया आरपीएफ के कब्जे में आता है। वहां आरपीएफ जवानों का हमेशा आना जाना लगा रहता है। ऐसी जगह पर हत्या कर शव फेके जाने की घटना से रेलवे सुरक्षा बलों की चुस्ती पर सवाल खड़े हो रहे हैं।