×

चन्दौली में घरेलू विवाद में महिला के साथ मारपीट, ससुरालियों पर गंभीर आरोप

चन्दौली में घरेलू विवाद में महिला के साथ मारपीट, ससुरालियों पर गंभीर आरोप

चंदौली। जनपद के बबुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरारी गांव में घरेलू विवाद के चलते एक महिला के साथ ससुरालियों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़िता कविता ने आरोप लगाया है कि  जमीन बटवारे क़ो लेकर उसके ससुराल वालों ने उसे बुरी तरह पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल चंदौली भेजा, जहां उसका इलाज जारी है। घायल कविता ने थाना बबुरी में प्राथना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। उसने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और पीड़िता के बयान के आधार पर कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

चंदौली


पीड़िता ने बताया कि मेरे साथ जमीन बटवारे क़ो लेकर मेरे जेठ और सास बेवजह मुझे मारने पीटने लगे। मेरे पति को अपने कब्जे में करके मेरे साथ ससुराल वालों ने मारपीट की है। सभी लोगों ने बुरी तरह मारापीटा है।

Share this story

×