×

चन्दौली में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 50 लाख की ठगी, पीड़ित ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

चन्दौली में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 50 लाख की ठगी, पीड़ित ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

चंदौली। जिले के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के देवरापुर गांव के मनीष यादव ने मंगलवार को पुलिस लाइन में एसपी आदित्य लांग्हे से मुलाकात की। मनीष ने पिछले साल 12 दिसंबर को कुछ लोगों के ​खिलाफ सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 50 लाख हड़पने के मामले से एसपी को अवगत कराया। बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई हैं। ऐसे में पीड़ितों को पुलिस के कार्यशैली पर संदेह हो रहा हैं। एसपी ने मामले का संज्ञान लिया और जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।

 Chandauli news, chandauli hindi news, chandauli news in hindi, chandauli police news, chandauli breaking news, chandauli today news, chandauli ki khabar, today news in chandauli, today chandauli news,  chandauli dm news, chandauli crime news, chandauli samachar

 

पीड़ित मनीष यादव ने बताया कि देवरापुर के उमेश यादव के झांसे में आकर उसने बिहार प्रांत के पटना निवासी प्रशांत कुमार वर्मा को सरकारी नौकरी लगवाने के लिए 12 लाख रूपये दिए थे। इस प्रकार चार अन्य लोगों ने उमेश के झांसे में आकर 12-12 लाख रूपये प्रशांत के खाते में ट्रांसफर किया। लेकिन काफी समय गुजरने के बाद सभी चार लोगों को प्रशांत वर्मा के द्वारा फर्जी ज्वाइन लेटर दिया गया। इसी मामले में पिछले साल सकलडीहा कोतवाली में प्रशांत वर्मा और उमेश यादव के ​खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ था।

 

 Chandauli news, chandauli hindi news, chandauli news in hindi, chandauli police news, chandauli breaking news, chandauli today news, chandauli ki khabar, today news in chandauli, today chandauli news,  chandauli dm news, chandauli crime news, chandauli samachar

लेकिन पांच माह से अ​धिक समय गुजरने के बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने में असफल रही हैं। ऐसे में उन्होने पिछले दिनों वाराणसी में एडीजी और डीआईजी से मुलाकात करके पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया था। बताया कि डीआईजी के सुझाव के अनुसार एसपी से मिलने आया हू। एसपी ने लोगों को आश्वस्त किया कि पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी हैं। जल्द ही सभी आरोपी सलाखों के भीतर नजर आएंगे।

Share this story