×

Varanasi News: वाराणसी में नोट को आनलाइन बेचने के चक्कर में लाखों रुपए से अधिक गंवा बैठा युवक

Varanasi News: वाराणसी में नोट को आनलाइन बेचने के चक्कर में लाखों रुपए से अधिक गंवा बैठा युवक

वाराणसी। ऑनलाइन ठगी का हैरान करने वाला मामला मंगलवार को सामने आया युवक का कहना है कि उसने फेसबुक पर पुराने नोट, सिक्के खरीदने का प्रस्ताव ओल्ड क्वाईन लिमिटेड कंपनी के सामने रखने के बाद  42 लाख रुपए से अधिक की वैल्यू बताई गई रजिस्ट्रेशन व अन्य खर्च का झांसा देकर लाखों रुपए से अधिक हड़प लिए। स्थानीय थाना क्षेत्र के निवासी रोशन सेठ पुत्र रमेश सेठ का कहना है कि पुराने नोट, सिक्के की 42 लाख की अधिक रूपए की वैल्यू बताकर उसे देने का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने लाखो रुपए से अधिक ठग लिए।

उन्होंने बताया कि फेसबुक पर पुराने नोट, सिक्के का प्रस्ताव ओल्ड क्वाईन लिमिटेड कंपनी के सामने रखा व्हाट्सएप पर फोटो भेजने के बाद 42 लाख रुपए से अधिक की वैल्यू बताई गई। इसके बाद रजिस्ट्रेशन व अन्य खर्च का झांसा देकर करीब एक लाख रुपए से अधिक हड़प लिए। कंपनी के नंबर पर बात करने पर अभी और पैसे की मांग की जा रही है बताया कि मेरे साथ धोखाधड़ी हो गया है लिखित तहरीर चौबेपुर थाने में दी है।

Share this story

×