×

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रादेशिक प्रशिक्षिण शिविर का कार्यक्रम लगातार चौथे दिन जारी, वंदेमातरम् व ध्वजारोहण के साथ हुई कार्यक्रम की शुरुआत

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रादेशिक प्रशिक्षिण शिविर का कार्यक्रम लगातार चौथे दिन जारी, वंदेमातरम् व ध्वजारोहण के साथ हुई कार्यक्रम की शुरुआत

चन्दौली। उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेशिक प्रशिक्षिण शिविर के चौथे दिन की शुरूआत प्रातः 6 बजे वंदेमातरम् व ध्वजारोहण के साथ हुई। तत्पश्चात पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार डॉ० दिनबंधु तिवारी व प्रो०अवधेश प्रधान जी का व्याख्यान हुआ। डॉ० दीनबंधु तिवारी जी ने गांधी जी के अहिंसात्मक आंदोलन की विस्तृत व्याख्या करते हुए आज गुलामी का दूसरा रूप पूंजीपतियों व सरकार की तानाशाही से आज़ादी कि दूसरी लड़ाई लड़ने की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा की राष्ट्रीय आंदोलन के रूप में दुनियां में गांधी, नेहरू की पहचान है और इस महान विरासत को बचाने की जिम्मेदारी कांग्रेस सेवादल की हैं।

प्रो० अवधेश प्रधान ने कलम और विद्वानों की आवाज़ पर वर्तमान सरकार द्धारा प्रतिबंध लगाने की कोशिश पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा बहुत दिनो बाद देश में मौजूद सन्नाटा तोड़ने की आवाजें सुनने को मिली है और सेवादल इसकी बुलंद आवाज़ बनने वाला हैं। विशिष्ट अतिथि सांसद इमरान मसूद जी ने कहा सेवादल का अर्थ आइडियोलॉजी का प्रचार प्रसार है। हमारी यह रीढ कमज़ोर हो गई थी जो नेहरू गांधी व कलाम के समय में प्रभात फेरी से लेकर घर - घर में जाना व विचार धारा का प्रचार प्रसार का काम करती थी।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रादेशिक प्रशिक्षिण शिविर का कार्यक्रम लगातार चौथे दिन जारी, वंदेमातरम् व ध्वजारोहण के साथ हुई कार्यक्रम की शुरुआत
इसके लिए सेवादल को मजबूत करना होगा। उन्होंने कहा की राम का पेटेंट कराकर नफ़रत घोलने वालों का और बापू व तुलसी के राम का फर्क हमे बताना होगा। जिन लोगो ने गद्दारी की उनका महिमामंडल व जिन लोगों ने फांसी खाई उनका इतिहास बदलने की कोशिश करने वालों को जवाब विचारधारा के माध्यम से सिर्फ़ सेवादल ही दे सकता है। आज सरकार के लोग राहुल गांधी जी से डरते हैं क्योंकि सिर्फ राहुल जी ही ऐसे नेता है जो घुटने नही टेकते राहुल जी चाहतें है की उद्योग तो लगे जिससे रोज़गार बढ़े लेकिन चांद पूंजीपतियों को लूट का लाईसेंस न मिले।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय जी ने कहा की पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी में ही कार्यक्रम होते थे लेकिन सोच ये है की गांव गांव नगर नगर डगर डगर बात पहुचानी है तो अलग अलग जगहों पर चंद सहयोग से कार्यक्रम करने है। सारे कार्यक्रम अब कार्यकर्ता किसी नेता के पैसों पर निर्भर ना हो कर आपसी सहयोग से कर रहे हैं। अयोध्या में दलित की बेटी से ब्लातकार हुआ। पुरा अमला भाजपा नेता के बेटे को बचाने में लगा हुआ है भ्रष्टाचार चरम पर है राम मंदिर की छत टपक रही है और राम पथ पूरा गुजराती कंपनी ने काम किया वो धस गया भ्रष्टाचार व व्यभिचार दोनों बेमानी। केन्द्रीय मंत्री बिट्टू व महाराष्ट्र का विधायक संजय गायकवाड़ जैसों से राहुल जी के बारे में अशोभनीय टिप्पणी कराई जा रही हैं। अजय राय ने चेतावनी दी की राहुल जी तक पहुंचने से पहले अजय राय समेत हजारों कार्यकर्ताओं की ज़ुबान काटनी पड़ेगी।


देश और समाज को जोड़ने व भाई चारा कायम करने का काम सेवादल करेगा। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष व फ्रंटल प्रभारी विश्वविजय सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कहा की सेवादल का कार्यकर्ता कांग्रेस को जीता है, समझता है। अध्यक्ष अजय राय जी का स्पष्ट निर्देष है की हर जिला / शहर व प्रदेश कमेटी को भी सेवादल का परशिक्षण लेना होगा । बुल्डोजर न्याय की पहली गोष्ठी गोरखपुर से ही करके हम योगी आदित्यनाथ को चुनौती देगें जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी द्धारा आभार व्यक्त किया गया।

प्रो ०देवराज सुमन राष्ट्रीय प्रभारी पूर्वी जॉन ने सेवादल को ताकत देने की बात की। डॉ० शार्दुल चौबे ने आर्थिक नीति और विदेश नीति पर विस्तृत चर्चा की। प्रो ० अवधेश सिंह ने लीडरशिप डेवलपमेंट पर व्याख्यान दिया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष डॉ० प्रमोद कुमार पांडे शिविर की विस्तृत रिपोर्ट पेश की तथा भविष्य के कार्यक्रमों की जानकारी दी। इसमें प्रांतीय मुख्य संगठक सतीश बिंद के साथ मधुरराय, नारायणमूर्ति ओझा, आनंद शुक्ला, डॉ० रामाधार जोसेफ, विजई तिवारी , राजेश्वर पटेल, फसाहत हुसैन, ओम प्रकाश ओझा, मनीष मोरोलिया, रामजी गुप्ता , शर्मानन्द मिश्रा, सुशील तिवारी, लक्ष्मी नारायण, अनिल देव त्यागी, कनिष्का रफेल, हसीना खातून, सरिता यादव, शिफा कादर, बबिता समेत 300 शिवरार्थि उपस्थित थे।

Share this story