यूपी माध्यमिक शिक्षक संघ की मांग, ग्राम प्रधान व प्रबंधक जगमेंद्र यादव पर लगे जिला बदर कार्रवाई को वापस ले जिला प्रशासन
चंदौली। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ वित्तविहीन गुट जनपद के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारी से मुलाकात की।इस दौरान समाजवादी पार्टी के सैयदराजा के विधानसभा उपाध्यक्ष,ग्रामसभा के बरहन के प्रधान व अड़गड़ानंद महाराज इंटर कालेज के प्रबंधक जगमेंद्र यादव के ऊपर सत्ता पक्ष के इशारे पर जिला बदर किए जाने की करवाई की। अंत में जिलाधिकारी के नाम पत्रक सौंपा गया। कहा कि अगर जिला बदर के आदेश को जल्द से जल्द वापस नहीं लिया गया तो समाजवादी पार्टी बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।
इस दौरान सपा मुगलसराय विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी चन्द्रशेखर यादव ने कहा कि जिला बदर की करवाई को जिला प्रशासन तत्काल वापस ले, यदि ऐसा नहीं हुआ तो समाजवादी पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के हित में बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। जगमेन्द्र यादव किसी भी तरह के कोई आपराधिक मामले में संलिप्त नहीं है।समाजवादी शिक्षक सभा जिलाध्यक्ष बैजनाथ मास्टर ने कहा कि भाजपा सरकार में किसी भी व्यक्ति पर फर्जी मुकदमा लगाकर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है,जगमेंद्र एक सामाजिक व्यक्ति है उनके ऊपर लगे जिला बदर की करवाई वापस हो, पीड़ित को न्याय मिल सके।इस दौरान मुन्नीलाल मौर्या,हरदेव कुशवाहा,महेन्द्र माही,दिनेश यादव उपस्थित रहे।