×

Up board exam 2025: नकलविहीन परीक्षा कराने की प्रशासन की तैयारी

Up board exam 2025: नकलविहीन परीक्षा कराने की प्रशासन की तैयारी


चंदौली। यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक होने वाली हैं। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने परीक्षा को नकलविहीन और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी एसडीएम, तहसीलदार, बीडीओ और सेक्टर मजिस्ट्रेट को परीक्षा के दौरान फील्ड में भ्रमणशील रहने के लिए कहा है।कि

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 82 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा को नकलविहीन, शांतिपूर्ण और सकुशल संपन्न कराने के लिए 06 जोनल मजिस्ट्रेट, 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 82 स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों पर शुद्ध पीने का पानी, स्वच्छ शौचालय, बिजली, पंखे और परीक्षार्थियों के बैठने के लिए डेस्क-बेंच की उत्तम व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे ने बताया कि परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई है। उन्होंने सभी केंद्र व्यवस्थापकों से कहा कि बालिकाओं की चेकिंग खुले में न करते हुए एकांत और पर्दे के पीछे महिला कर्मचारी से करना सुनिश्चित करें।

स

जिलाधिकारी ने सभी परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों से अपील की है कि परीक्षा में स्मार्ट वॉच या इस तरह का कोई उपकरण लेकर परीक्षा केंद्र पर ना आएं।

उन्होंने बताया कि शासन के शासनादेश का अक्षरशः अनुपालन करते हुए परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने की व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है।

Share this story

×