×

जन्मदिन पर अनोखी पहल, लोगों को निशुल्क ट्रेनिंग देकर बनाएंगे हुनरमंद - प्रतिक

जन्मदिन पर अनोखी पहल, लोगों को निशुल्क ट्रेनिंग देकर बनाएंगे हुनरमंद - प्रतिक

चंदौली। आमतौर पर एक ओर लोग अपना जन्मदिन बड़े-बड़े होटलों में केक काटकर मानते हैं और पार्टी के नाम पर तमाम फिजूल खर्ची करते हैं वहीं दूसरी ओर ट्रांसमीटो डेवलपमेंट फाऊंडेशन के जिला प्रभारी प्रतीक गौरव ने अपने जन्मदिन के अवसर पर कुछ अलग करने का संकल्प लिया। गौरव ने अपने जन्मदिन को बेरोजगारी उन्मूलन और विकास के लिए समर्पित कर रहे हैं। उन्होंने अपने समाज में बेरोजगारी के मुद्दे को उठाने और समाधान के लिए प्रेरित किया है।उसके लिए विभिन्न कार्ययोजना तैयार किया।

Chandauli news, chandauli hindi news, chandauli news in hindi, chandauli police news, chandauli breaking news, chandauli today news, chandauli ki khabar, today news in chandauli, today chandauli news,  chandauli dm news, chandauli crime news, chandauli samachar

प्रेस से बातचीत में गौरव ने बताया की बेरोजगारी देश का प्रमुख मुद्दा है और बेरोजगारी के दंश से लगभग हर गरीब परिवार जूझ रहा है। इसे दूर करने के लिए लोगों को स्किल प्रदान करना अति आवश्यक है। अपने जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने ऐसे ही स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू किए हैं जिसमें ब्यूटी पार्लर कोर्स,सिलाई कोर्स,  पशुपालन की तकनीक एवं मुख्य रूप से हवा में खेती करने की तकनीक की ट्रेनिंग लोगों तक उपलब्ध कराई जाएगी।

जिससे हर गरीब परिवार में उचित प्रशिक्षण मिल सके। इन प्रोग्रामों में शामिल होने वाले लोगों को निशुल्क प्रशिक्षण और उपयुक्त सामग्री प्राप्त होगी, जिससे वे अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार कर सकें। विदित हो गौरव लंबे समय से  बेरोजगारी उन्मूलन, एरोपोनिक कृषि पद्धति तथा शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम कर रहे हैं । उनका यह प्रयास समाज के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।

Share this story