चन्दौली में ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात युवक की मौत, ट्रैक पर पड़ा रहा शव, गुजरती रही ट्रेने
चंदौली। जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के छित्तो समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात युवक की मौत हो गई है। युवक की उम्र लगभग 27 वर्ष आंकी जा रही है। युवक का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा रहा वही ट्रेन गुजरती रही।
घटना की जानकारी लगते ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुट गई। मृतक लाल रंग का गमछा पहना हुआ है। स्थानीय सैकड़ो लोगों ने शव को देखा लेकिन पहचान नहीं पाई। फिलहाल मौके पर पहुंचकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।