सेनानायक के नेतृत्व में वाहिनी का चौतरफा विकास हुआ, प्रदेश की समस्त वाहिनियों में सर्वोत्तम है रामनगर पीएसी - एडीजी पीएसी

चन्दौली। दिनाँक 07.06.2024को सुजीत पाण्डेय(आईपीएस ), अपर पुलिस महानिदेशक, पीएसी, उत्तर प्रदेश,लखनऊ के द्वारा 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर, वाराणसी का भ्रमण और निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम एडीजी महोदय के वाहिनी आगमन पर सेनानायक महोदय डॉ अनिल कुमार पाण्डेय(आईपीएस )द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात महोदय द्वारा वाहिनी क्वार्टर -गार्ड पर गार्द की सलामी ली गई व निरीक्षण किया गया। गार्द निरीक्षण के पश्चात महोदय द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा भ्रमण के क्रम में प्रदेश की समस्त वाहिनियों में से इतनी अच्छी गार्द, इतना अच्छा बिगुलर तथा इतना अच्छा कमांडेंट नहीं देखा गया। ये प्रदेश की समस्त वाहिनियों से उत्कृष्ट हैं। महोदय द्वारा जमकर तारीफ एवं सराहना की गई। निरीक्षण के क्रम में वाहिनी क्वार्टर -गार्ड गार्ड रूम, कोत आदि का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए। तत्पश्चात महोदय द्वारा फलदार पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया गया।
वृक्षारोपण के उपरांत एडीजी महोदय द्वारा वाहिनी मुख्य प्रवेश द्वार गेट नंबर-1 से प्रशासनिक कार्यालय और क्लब गेट तक के नवनिर्मित रामपथ - कर्तव्यपथ का लोकार्पण किया गया। तत्पश्चात महोदय द्वारा वाहिनी मिल्क बूथ का बाद जीर्णोद्धार नए स्वरूप का लोकार्पण किया गया। एवं मुख्य गेट स्थित SBI ATM के पास नए फ्रीजर का उद्घाटन किया गया। जिससे जवानों एवं आम जनमानस को पीने के लिए ठंडा पानी मिलता रहे। तत्पश्चात महोदय द्वारा वाहिनी आदर्श मेंस, हॉटमेंट बैरक, अराजपत्रित अतिथि गृह, राजपत्रित अतिथि गृह, नई कॉलोनी आवासीय परिसर, मुख्यालय शाखा, RTC बैरक, वर्चुअल क्लासरूम, वाहिनी पुस्तकालय, प्रशासनिक भवन स्थित आंकिक शाखा, प्रधान लिपिक शाखा, स्टेनो कार्यालय, सूबेदार मेजर कार्यालय, कंपनी कार्यालय आदि का निरीक्षण किया गया एवं साफ -सफाई को देखकर काफी प्रशंसा व्यक्त की गई।
तत्पश्चात महोदय द्वारा सैनिक सम्मेलन लिया गया एवं जवानों से व्यक्तिगत व सामूहिक समस्या पूछी गई॰ बताए गए समस्या को तत्काल निस्तारण किया गया। एडीजी महोदय द्वारा जवानों को संबोधित किया गया। संबोधन के क्रम में महोदय द्वारा लोकसभा चुनाव ड्यूटी सकुशल संपन्न करने हेतु समस्त कर्मियों को हार्दिक बधाई दी गई। वाहिनी में कराए गए इतने कार्यों को लेकर काफी सराहना के साथ-साथ सेनानायक महोदय एवं समस्त जवानों को हार्दिक बधाई दी गई। महोदय द्वारा वाहिनी बाढ़ राहत दल की काफी तारीफ की गई। कल संध्याकालीन बड़ा खाना के लिए बधाई दी गई। महोदय द्वारा बताया गया कि वाहिनी का चौतरफा विकास हुआ है वाहिनी ने प्रदेश की तीन प्रतियोगिताएं जीत ली है हमें आशा एवं पूर्ण विश्वास है कि आगे आने वाले दिनों में वाहिनी चारों प्रतियोगिताएं जीत लेगी। इस अवसर पर एडीजी महोदय द्वारा सेनानायक महोदय की जमकर तारीफ की गई।
संबोधन के क्रम में महोदय द्वारा बताया गया कि पीएसी अनुशासन के लिए जानी जाती है जिसको हमें बनाकर रखना है। पीएसी का इतिहास गौरवशाली रहा है। माननीय मुख्यमंत्री द्वारा लगातार पीएसी की तारीफ की जाती रही है। हमें जनता के उम्मीद पर खड़ा उतरना है एवं उत्कृष्ट अनुशासन, उत्कृष्ट ड्यूटी करनी है। आगे महोदय द्वारा बताया गया कि जवान ड्यूटी के दौरान अच्छी टर्नआउट की वर्दी पहने अच्छा टोपी हो। बीच-बीच में अच्छी ट्रेनिंग लगातार जारी रहनी चाहिए। शस्त्रों की अच्छी हैंडलिंग हो. पीएसी में जो गाड़ी की कमी है उसको जल्द पूरा किया जाएगा। जवानों के लिए जितना वेलफेयर होगा उतना कार्य किया जाएगा. कंपनी अपने व्यवस्थापन स्तर पर साफ- सफाई का विशेष ध्यान रखें।
वाहिनी में इतनी हरियाली को देखकर महोदय द्वारा काफी प्रशंसा व्यक्त की गई व पुनः समस्त कर्मियों को बधाई दी गई। अंत में सेनानायक महोदय द्वारा एडीजी महोदय के प्रति आभार प्रकट किया गया एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इस अवसर पर राजीव नारायण मिश्रा -DIG PAC वाराणसी &कानपुर सेक्टर, राजेश कुमार -सहायक सेनानायक, अबरार अहमद - चिकित्साधिकारी, कैलाशनाथ यादव -शिविरपाल, भगवान सिंह यादव - सूबेदार मेजर सहित वाहिनी के समस्त अधिकारी/ कर्मचारी गण उपस्थित रहे।