भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी के नेतृत्व में आम जनमानस ने सुनी मन की बात कार्यक्रम का 104 संस्करण
Chandauli News: हर महीने के आखिरी रविवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण होता हैं। आज मन की बात के 104 संस्करण को भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने मुगलसराय विधानसभा के बूथ संख्या 351 ग्राम बहेरा में भाजपा कार्यकर्ताओ व आम जनमानस के साथ सुना।
मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने चंद्रयान की सफलता का जिक्र करते हुए कहा मिशन चंद्रयान नए भारत की स्पिरिट का प्रतीक है. पीएम मोदी ने कार्यक्रम में अपनी कविता भी पढ़ी.पीएम मोदी ने कहा, चंद्रयान की सफलता बहुत बड़ी है. हर ओर इसकी चर्चा हो रही है. चंद्रयान की सफलता ने बता दिया है कि सफलता के कुछ सूरज चांद पर भी उगते हैं। चंद्रयान नए भारत की उस स्पिरिट का प्रतीक बन गया है, जो हर हाल में जीतना चाहता है और हर हाल में जीतना जानता भी है ।
चंद्रयान नारी शक्ति का जीवंत उदाहरण'उन्होंने कहा ये मिशन नारी शक्ति का जीवंत उदाहरण हैं. इस पूरे मिशन में अनेकों महिला वैज्ञानिक और इंजीनियर्स सीधे तौर पर जुड़ी रही हैं. पीएम मोदी ने कहा, भारत की बेटियां अब अनंत समझे जाने वाले अंतरिक्ष को भी चुनौती दे रही हैं. किसी देश की बेटियां जब इतनी आकांक्षी हो जाएं, तो उस दश को विकसित बनने से भला कौन रोक सकता है ।
इस दौरान भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने बताया कि आज हमारी इतनी उड़ान इस लिए है की हमारे प्रयास बड़े हैं अगले महीने भारत जी20 के लिए तैयार है इस बार 15 अगस्त को देश ने हर घर तिरंगा अभियान को वास्तव में हर मन तिरंगा अभियान बना लिया, इस समय देश में मेरी माटी मेरा देश अभियान जोरो पर है जब हम अपनी मातृ भाषा से जुड़ जाते है तो अपनी संस्कृति और संस्कारो से जुड़ जाते है। भारत में डेयरी सेक्टर आगे बढ़ रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हर बातों का अपने जीवनकाल में अनुसरण करना चाहिए।
< script async src = 'https://securepubads.g.doubleclick.net/tag/js/gpt.js' >इस मौके पर भाजपा नेता सुर्यमुनी तिवारी, शिवमंगल बियार, श्यामू बियार, जगदीश, दिनेश बियार, छोटक, शेषनाथ, ढात्तीलाल, विजय कुमार, रामगति बियार, काशी, चंद्रभान, गोविंद कुमार, मठरु, रमाशंकर सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे।