×

एसपी चन्दौली के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर द्वारा होटल, रेस्टोरेंट व कैफे में चलाया गया चेकिंग अभियान

एसपी चन्दौली के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर द्वारा होटल, रेस्टोरेंट व कैफे में चलाया गया चेकिंग अभियान

चंदौली। पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के निर्देशन में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जांच अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर आशुतोष, के पर्यवेक्षण में विजय कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय के नेतृत्व में आज दिनांक 06.10.2024 को थाना मुगलसराय क्षेत्र अन्तर्गत होटल, रेस्टोरेंट, कैफे धर्मशाला, गेस्ट हाउस इत्यादि में चलाया गया चेकिंग अभियान।

क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर के द्वारा होटल व रेस्टोरेंट संचालकों को निर्देश दिए कि उनके पास आने वाले लोगों को बिना आईडी कार्ड के किसी भी व्यक्ति को कमरा नहीं दिया जाए तथा जो व्यक्ति ठहरता है उसका रजिस्टर में पूर्ण नाम, पता व मोबाइल नंबर नोट करें। यदि कोई संदिग्ध किस्म का व्यक्ति आकर रुकें तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि किसी अपराधिक वारदात न हो। चेकिंग अभियान के दौरान होटल संचालकों से यह भी कहा गया कि होटल में काम करने वाले कर्मचारियों की भी वेरिफिकेशन करवाएं तथा रुकने वाले व्यक्तियों का रजिस्टर में पूर्ण रिकार्ड रखें। इसके अलावा आमजन से आग्रह किया गया है कि अपना मकान किराये पर देते समय पूर्ण सावधानी बरतें तथा किराएदार की भी पुलिस वेरिफिकेशन करवाएं।

Share this story

×