चन्दौली में बदमाशों ने दो युवकों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल

चंदौली। चंदौली जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला चंदौली जनपद के नौबतपुर बॉर्डर से सटे बिहार के खजुरा बाजार का है, जहां अज्ञात बदमाशों ने दो युवकों को गोली मार दी। इस हमले में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक युवक की पहचान 28 वर्षीय तारकेश्वर पासवान के रूप में हुई है, जो चंदौली के सैयदराजा थाना क्षेत्र के भतीजा गांव का निवासी था। वहीं घायल युवक का नाम कृष्णा (18 वर्ष) है, जो सदर कोतवाली क्षेत्र के झांसी गांव का निवासी बताया जा रहा है।
घटना के बाद दोनों को आनन-फानन में चंदौली जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने तारकेश्वर पासवान को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल कृष्णा का इलाज जारी है और उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक किसी निजी काम से बिहार के खजुरा बाजार गए थे, तभी घात लगाए बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। फिलहाल पुलिस घायल कृष्णा के बयान के आधार पर हमलावरों की पहचान करने में जुटी हुई है।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस सनसनीखेज वारदात ने जिले में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और लोगों में आक्रोश भी देखने को मिल रहा है।