×

धोखाधड़ी के आरोपी समेत दो वारंटी वाराणसी और कालीमहाल से गिरफ्तार

धोखाधड़ी के आरोपी समेत दो वारंटी वाराणसी और कालीमहाल से गिरफ्तार

चन्दौली। मुगलसराय पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में दो वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय चंदौली के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर की गई।

पहला आरोपी घनश्याम (68) वर्ष है, जो वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र का निवासी है। मुगलसराय थाने में उस पर धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज है। वह मुकदमा संख्या 231/2024 में धारा 420, 467, 468, 471, 504, 506 के तहत वांछित था।

दूसरा आरोपी इरशाद अहमद है, जो मुगलसराय के वेस्टर्न बाजार का रहने वाला है। न्यायालय ने उसके खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी किया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


यह अभियान अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चंद्रशेखर और क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर आशुतोष के मार्गदर्शन में चलाया गया। कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक मनोज कुमार तिवारी, रेलवे चौकी इंचार्ज अजय यादव समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

Share this story

×