चन्दौली में पोखरे में नहाते समय दो मासूमों की डूबकर मौत, मची चीख पुकार

चंदौली। जनपद के बबुरी थाना क्षेत्र के एकौनी गांव स्थित पोखरे में सोमवार दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे नहाते समय दो बालक डूब गए। जिससे दोनों बालकों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बबुरी थाना क्षेत्र के नकटी गांव के रहने वाले करण विश्वकर्मा 14 वर्ष तथा ईशान 13 वर्ष अपने अन्य दो साथियों के साथ साइकिल खड़ाकर व कपड़े उतारकर एकौनी गांव स्थित पोखरे में नहाने लगे।
इस दौरान करण विश्वकर्मा तथा ईशान गहरे पानी में जाने की वजह से डूबने लगे, यह देख अन्य दो साथी वहां से भाग गए। दोनों बालकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।