×

मंदिरों में हो रही चोरियों का पर्दाफाश, सैकड़ों घंटे और चांदी के मुकुट बरामद, चार गिरफ्तार

Chandauli news, chandauli hindi news, chandauli news in hindi, chandauli police news, chandauli breaking news, chandauli today news, chandauli ki khabar, today news in chandauli, today chandauli news,  chandauli dm news, chandauli crime news, chandauli samachar

चंदौली। इलिया थाना क्षेत्र में लगातार हो रही मंदिरों में चोरी की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा करते हुए अंतरजनपदीय चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही पर चोरी का माल खरीदने वाले एक दुकानदार को भी पकड़ा गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से सैकड़ों घंटे, चांदी के मुकुट, मूर्तियों की आंखें, चोरी में प्रयुक्त औजार और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

 

एडिशनल एसपी दिगंबर कुशवाहा ने बताया कि बीते 10 दिनों से थाना क्षेत्र समेत जनपद के विभिन्न इलाकों में मंदिरों से चोरी की घटनाएं हो रही थीं। मुखबिर की सूचना पर इलिया और शहाबगंज थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने कलानी गांव स्थित काली माता मंदिर के पास घेराबंदी कर चोर गिरोह को धर दबोचा।

 

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान धीरज तिवारी, नीरज तिवारी (दोनों पुत्र बाबूलाल) और अतुल तिवारी (पुत्र जवाहरलाल तिवारी), निवासी चैनपुरवा, थाना जमालपुर, जनपद मिर्जापुर के रूप में हुई है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे सुनसान स्थानों पर स्थित मंदिरों को निशाना बनाते थे और जहां सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे होते थे, वहां से घंटे, मुकुट व अन्य सामान काटकर चोरी करते थे।


तीनों आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने वाले दीपक कुमार उर्फ दीपू (पुत्र स्व. रामचंद्र), निवासी जमालपुर, मिर्जापुर को भी गिरफ्तार किया। पुलिस ने बरामदगी में आठ बड़ी घंटी, 66 मीडियम घंटी, 322 छोटी घंटी, चार चांदी के मुकुट, दो चांदी की मूर्ति की आंखें, एक लोहा काटने की आरी, चार ब्लेड, एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और 1500 रुपये नकद जब्त किए हैं।

Chandauli news, chandauli hindi news, chandauli news in hindi, chandauli police news, chandauli breaking news, chandauli today news, chandauli ki khabar, today news in chandauli, today chandauli news,  chandauli dm news, chandauli crime news, chandauli samachar


एडिशनल एसपी ने बताया कि धीरज और नीरज तिवारी आपस में सगे भाई हैं और इन पर मिर्जापुर व चंदौली जनपद के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनके आपराधिक इतिहास की और भी जांच की जा रही है।

 

इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष इलिया अरुण प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष शहाबगंज अर्जुन सिंह, उपनिरीक्षक रविंद्र कुमार सिंह, राम भवन यादव, त्रिभुवन राम, हेड कांस्टेबल राजेश यादव, कल्याण यादव, सूरज सिंह तथा कांस्टेबल आलोक सिंह, रामसूरत चौहान, दुर्ग विजय वर्मा, दीपक कुशवाहा व आलोक कुमार शामिल रहे।

 

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।

Share this story