चन्दौली में छित्तो-फुटिया गांव का मुख्य नाला बंद, सैकड़ों बीघा खेती प्रभावित, किसानों ने किया प्रदर्शन

चन्दौली। जहां सरकार एक तरफ किसानों की आय दुगुनी करने की बात कर रही है, इसके लिए सरकार किसानों की हित में अनेकों योजनाए चला रही है। लेकिन चंदौली के संबंधित अधिकारी सरकार की कवायद पर पानी फेर रहे है। इनकी उदासीनता के कारण छित्तों-फुटिया का मुख्य नाला पूरी तरह जाम है।
जब इसके बारे में सम्बंधित अधिकारियों से कहा जाता है, तो वे टालमटोल करते है। रविवार शाम लगभग साढ़े छः बजे प्रदर्शन करते हुए किसानों ने बताया की इस मुख्य नाले से सिंचाई का पानी जाता है, जिससे सैकड़ों बीघा खेती होती है।
लेकिन संबंधित विभाग द्वारा इसकी कभी सफाई नहीं करवाई जाती है, नाला पूरी तरह जाम है। ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर किसानों के हित में इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।